मशहूर एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो की बिग बॉस में आयने के बाद से अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई ही रहती है बता दे की एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान से शादी की है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई है बता दे की उन दोनों की शादी की तस्वीरों को देख कर फैंस को काफी ज़्यदा हैरानी हुई है क्यों की उन दोनों ने यह शादी बहुत ही शांति से की है इसके बाद आदिल ने शादी से इनकार कर दिया। शादी से आदिल के इनकार के बाद राखी सावंत ने प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दे की राखी ने यह बात कही की आदिल और उनकी शादी तो कई महीनो पहले ही हो गई थी मगर आदिल नहीं चाहता था की यह बात सबके सामने आए जिसकी वजह से उन्होंने इस शादी को छुपा कर रखा था इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत ने आदिल से कहा कि ‘अब लव जिहाद का डर सता रहा है, क्योंकि आदिल का परिवार उन पर बहुत दवाब बना रहा है, जिसके चलते आदिल राखी से बात नहीं कर रहे।’
View this post on Instagram
राखी ने यह बात भी कहै है की उन्होंने निकाह किया है जिसके बाद में उन्होंने अपना नाम भी बदल दिया है राखी ने कहा कि वह काफी डर गई थीं, इसलिए अब जाकर उन्होंने खुद अपने निकाह का सच सभी को बता दिया है। आदिल के निकाह से इनकार करने के बाद राखी का दिल बुरी तरह टूट गया है। इस पर वह काफी फूट-फूटकर रोईं और कहा कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं। वह उन्हें देखें या अपनी जिंदगी को देखें आदिल को लगता है कि अगर तुम राखी सावंत के साथ जुड़ेंगे तो तुमने बदनामी ले ही। राखी सावंत ने ये भी बात कही कि आदिल के परिवार ने उन्हें अभी तक बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया है।