मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जो की अब इस दुनिया में नहीं रहे है बता दे की 2022 में उनका निधन हो गया था 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज़ करते समय हार्ट अटैक आ गया था जिसके बाद में वो काफी वक़्त तक हॉस्पिटल में भर्ती भी रहे थे उसके बाद में 21 सितंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली थी जसके बाद में सब लोगो का यह कहना था की ओव्हर एक्सरसाइज़ की वजह राजू को हार्ट अटैक आया था मगर हाल ही में उनकी बेटी अंतरा ने कहा है कि उनके पिता के साथ जो हुआ वह महज एक संयोग था और इसके लिए जिम को दोषा नहीं ठहराया जाये आइए जानते है की उसने क्या कहा था।
अंतरा ने बताया कि उसके पिता जिम के लिए जुनूनी थे। “जब कभी वो आउट ऑफ स्टेशन होते थे तो तो वह अपनी कार से बाहर देखते हुए, सड़कों पर जिम तलाश लेते थे। वहीं जहां मौका मिलता वे एक्सरसाइज़ कर लेते थे वह फिटनेस के मामले में हमारी पूरी फैमिली को इंस्पायर करते थे । उनके साथ जो कुछ भी हुआ, वह एक इत्तेफाक से ज्यादा कुछ नहीं था ऐसे में हमें जिम को दोष नहीं देना चाहिए जिंदगी आपको कभी नहीं बताती कि यह आखिरी बार होने जा रहा है। वह बीते कुछ दिनों से मुंबई में नहीं थे, मेरे बर्थडे के एक दिन बाद उन्होंने ‘लाफ्टर चैंपियन’ की शूटिंग की थी । इससे पहले उन्होंने मेरे साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया था इसके कुछ दिनों बाद वह आउटस्टेशन के लिए रवाना हो गए थे ”
उन्होंने आगे कहा तब मुझे लगा कि कोई गड़बड़ है. मेरे चाचा का नाम है काजू और वास्तव में, जब मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा तो उन्हें भी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वास्तव में, मेरे चाचा का ऑपरेशन उसी दिन होना था और मेरे पिताजी अस्पताल में आते-जाते रहे. मुझे लगा कि मेरे पिता के दिल का दौरा पड़ने की खबर एक अफवाह थी.”21 सितंबर को 58 साल की उम्र में राजू इस दुनिया को छोड़ कर चले गए है।