जैसा की आप सबको मालूम है की मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी जो की अक्सर अपनी फिल्मो की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है मगर इस वक़्त वो अपनी बेटी तनिषा संतोषी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है बता से की तनिषा संतोषी जो की बहुत ही जल्दी फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है उनकी फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. तनीषा संतोषी ने खुद अपने इंस्टग्राम पर यह गतसवीर को शेयर किया है और हमको जानकरी दी है।
तनीषा संतोषी ने तस्वीर को शेयर करते हुआ लिखा मैं इस पल का वास्तव में लंबे समय से इंतजार कर रही हूं. आखिरकार इस मुकाम तक पहुंच ही गई. मैं एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता द्वारा बनाई गई अपनी तरह की अनूठी फिल्म का छोटा सा हिस्सा बनने के लिए बेहद आभारी हूं. अपने किरदार का फर्स्ट लुक साझा करते हुए बेहद भावुक महसूस कर रही हूं. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की मुझे जरूरत है.”
तनिषा को आप इस लुक में देख सकते हो की वो बिलकुल सिंपल लग रही है मगर वो असल ज़िन्दगी में बिलकुल ऐसी नहीं है वो एक बहुत ही बोल्ड एक्ट्रेस है जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़ एक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. तस्वीरों नें तनीषा बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आती रहती हैं तनीषा संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. जबकि फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान का है. फिल्म की प्रोड्यूसर मनीला संतोषी हैं. ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ फिल्म 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।