माता पिता के छुए पैर..गाए को खिलाया चारा..फैमिली संग ऐश्वर्या ने यूं मनाया पोंगल, रजनीकांत की बेटी के संस्कारों की हो रही तारीफ

आपको बता दे की इस साल मशहूर निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत ने पोंगल का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाया है जिसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने अपने परिवार के साथ पोंगल का उत्सव मनाया है। इस अवसर पर वह रजनीकांत और मां लता के पैर भी छूती नजर आई है यह तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है और इसको खूब पसंद भी किया जा रहा है।

पोंगल सेलिब्रेशन की तस्वीरें ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।पहली तस्वीर में ऐश्वर्या खाना बनाती नजर आ रही है। उनके घर में गैस सजाया हुआ है। वहीं, उसपर दो बड़े बर्तन भी रखे हुए हैं। अगली तस्वीर में ऐश्वर्या केले के पत्ते पर मिठाई रखती नजर आ रही है। अगली तस्वीर में ऐश्वर्या केले के पत्ते पर मिठाई रखती नजर आ रही है। उन्होंने कुछ पत्ते की गाय को भी खिलाए। वहीं, आखरी में ऐश्वर्या अपने दोनों बेटों के साथ पेरेंट्स रजनीकांत और लता के पैर छूकर आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं।

 

ऐश्वर्या ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा ‘मुझे आशा है कि आपने और आपके प्रियजनों ने यादगार पोंगल सेलिब्रेट किया होगा। सभी को खुशियां, शांति और वैभव मिले।’ ऐश्वर्या ने इस त्यौहार पर क्रीम कलर की साडी पहनी हुई थी जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा सुन्दर लग रही थी बता दे की साल 2022 जनवरी में धनुष और ऐश्वर्या ने अलग होने की घोषणा की थी दोनों का रिश्ता 18 सालो का था मगर दोनों ने इस फैसले को खुद से लिया था जिसके बाद में फैंस को बहुत ही बुरा भी लगा था ।