दोस्तों पहले कहा जाता था कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती लेकिन अब शायद ही कहना सही रहेगा कि प्यार को कोई अकल भी नहीं होती, इंसान को अपनी मर्जी का जीवन जीने का अधिकार है, जब किसी से प्यार हो जाए तो फिर कुछ भी नजर नहीं आता इंसान बस अपने प्यार को हासिल करना चाहता है ऐसा ही एक किस्सा राजस्थान के भरतपुर से सामने आ रहा है जहां महिला शिक्षक को अपनी छात्रा से प्यार हो गया,एक दूसरे से इतनी चाहत बढ़ गई कि उन्होंने शादी का फैसला ले लिया लेकिन अब परेशानी यह आ रही थी कि आखिर यह शादी कैसे हो जिसमें दोनों ही लड़कियां हैं. पर यहां प्रेम की परीक्षा थी और दोनों ही इस परीक्षा को पास करना चाहती थी ऐसे में एक ने फैसला लिया कि वह अपना जेंडर चेंज करवा लेगी और लड़का बन जाएगी.
स्कूल में मिलने-जुलने के दौरान फिजिकल एजुकेशन की टीचर मीरा और कल्पना के बीच प्यार हो गया. मीरा और कल्पना के बीच प्यार इतना ज़्यदा बढ़ गया कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. मगर, दोनों के बीच महिला होने को लेकर अड़चनें आ रही थीं. इसके बाद मीरा ने साल 2019 में जेंडर चेंज कराने का फैसला लिया. कई बार सर्जरी करवाई. जेंडर चेंज प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह मीरा से आरव बन गईं. इसके बाद 4 नवंबर को अपनी स्टूडेंट कल्पना से शादी रचा ली. ऐसा नहीं है की इस शादी में परिवार वाले शामिल ना हो या नाखुश हो,परिवार वाले पहले से ही इस शादी से खुश थे और दोनों के साथ थे,
दरअसल जेंडर चेंज कराना आसान तब और हो गया जब आपके कोई भाई नहीं था आरव के पिता वीर सिंह ने बताया मेरे पास लड़कियां थी और कोई बेटा नहीं था सबसे छोटी बेटी मीरा लड़की होकर भी लड़कों के जैसे ही रहती थी उसकी सभी हरकतें लड़कों वाली थी लड़कों के साथ ही खेलती थी जब उसने अपना जेंडर चेंज करा लिया तो मुझे बहुत खुशी हुई आरव और कल्पना की शादी हो गई है.