देश में पहले की तरह फिर से कब दौड़ेगी ट्रेन्स, रेलवे की तरफ से आया बड़ा बयान

कोरोना कल में कई महीनो से रेल सेवाए बाधित रही है आपको बता दे की भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है मार्च के महीने से ही रेलवे पूरी तरह से करोना के कारण ठप्प हो गया था और अब जाकर रेले शुरू की गयी जो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेने थी जिसके बाद धीरे धीरे कई जगहों पर स्टेशनों के मध्य स्पेशल मेल एक्सप्रेस जैसी ट्रैन शुरू की गई।

ये ट्रेने शुरू तो की गई थी पर रेलवे अपनी पूरी केपेसिटी पर ऑपरेट नही कर रहा है साथ ही इस पर कई रिपोर्ट्स भी आ रही है और ऐसा माना जा रहा है की रेलवे अब अपनी चल रही ट्रेनों को भी स्थिति बिगड़ने पर रोक रहा है तो कुछ ऐसी बाते भी सामने आई है जिनसे ऐसा लग रहा है की रेलवे अब चल रही ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है।

इन बातो पर अब खुद रेलवे ने ही अपनी तरफ से चीजे साफ कर दी है रेलवे का कहना है की अब ट्रेनों को चालू करने या फिर रोकने को लेकर के कोई भी सर्कुलर जारी नही किया गया है उन्होंने बता है की अगले आदेश तक जो सेवाएं अभी निलंबित ही है वो निलंबित ही रहेगी यानी ने 30 सितम्बर वाला आदेश है वो फर्जी साबित होता है।

बात करे रेलवे के सर्कुलर के बारे में तो इस समय जैसे हालत है और कोरोना वैक्सीन बनने में भी देरी हो रही है इन सभी को देखा जाए तो असस्त सितम्बर में तो फिर से उसी स्पीड में ऑपरेट कर पाना मुश्किल है पर उम्मीद है कि अब अक्टूबर महीने से रेलवे फिर से लौट आएगा क्योकि तब तक शायद वैक्सीन भी आ जाए।