बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले जिसको हर किसी ने देखा ही होगा फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी मगर आज तक इस फिल्म में देखा जाता है और फिल्म में काम करने वाले हर किरदार को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया गया था इस फिल्म में काम करने के बाद में हर कलाकारों की ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गई थी कोई तो बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गए थे और कई कलाकार तो ऐसा भी है जो किसी को भी याद नहीं है हम आप आपसे फिल्म में में ‘रहीम चाचा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर एके हंगल के बारें में बात करने जा रहे है।
आपको बता दे की एक्टर एके हंगल जिन्होंने ‘रहीम चाचा’ का किरदार निभाया था और बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गए थे हालाँकि फिल्म में उनका बहुत ही छोटा सा रोल होता है अगर उसके बाद में भी उनके उस रोल को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था एके हंगल ने कई फिल्मो में काम किया है उन्होंने अपने जीवन में कुल 225 फिल्मो में काम किया है और जब उन्होंने फिल्म शोले में एंट्री की थी तब उनकी उम्र 52 थी आज हम आपको एके हंगल की ज़िन्दगी के अनसुने किस्सा बताने जा रहे है जिसके बारें में बहुत ही काम लोगो को मालूम है।
हंगल साहब का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत (अब पंजाब, पाकिस्तान में) के सियालकोट में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. उन्होंने अपना बचपन और जवानी पेशावर में बिताई जाती है उनके पिता का नाम पंडित हरि किशन हंगल था. उनकी माता का नाम रागिया हुंडू था. उनकी दो बहनें थीं- बिशन और किशन. उनका विवाह आगरा की मनोरमा डार से हुआ था.हंगल साहब के पिता की रिटायरमेंट के बाद, परिवार पेशावर से कराची चला गया.और ऐसा भी कहा जाता है की 1947 से 1949 तक दो साल पाकिस्तान के कराची में एक कम्युनिस्ट रहने के कारण उन्हें जेल हुई थी
बाद में, 1949 में भारत के विभाजन के बाद वे मुंबई आ गए थे, उसके बाद में उन्होंने फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था 1966 में हंगल साहब को उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘तीसरी कसम’ में काम किया था हंगल साहब एक के बाद एक लगातार 225 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया किया था हालाँकि अब वो इस दुनिया में नहीं है साल 2012 में 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।