सोशल मीडिया पर छाया राधिका मर्चेंट का पर्स, मोबाइल से छोटा लेकिन करोड़ों का

मुंबई में अभी कुछ दिनों पहले ही ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की लॉन्च पार्टी राखी गई थी जिसे शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकरफ हॉलीवुड तक के सितारे आए हुआ थे यह एक बहुत ही ग्रैंड इवेंट था जिसकी वजह से इस वक़्त पूरा अम्बानी परिवार सुर्खियों में बना हुआ है अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट की भी इस इवेंट की तस्वीरें सामने आ रही है उनकी ड्रेसिंग की खूब तारीफ भी की जा रही है मगर उनकी ड्रेसिंग से यदा इस वक़्त उनका पर्स सुर्खियों में बना हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Merchant (@radhikamerchantfc)

आपको बता दे की राधिका ने लॉन्च वाले दिन ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी और राधिका ने अनंत अंबानी के साथ एंट्री ली थी,उन्होंने राधिका ने लॉन्च वाले दिन ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी और राधिका ने अनंत अंबानी के साथ एंट्री ली थी मगर उनके हाथ में एक छोटा सा पर्स था जो की काफी ज़्यदा आकर्षित था मगर आपको जब इस छोटे बैग की कीमत के बारें में मालूम होगा तो आप खुद बहुत ही ज़्यदा हैरान हो जाने वाले है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Merchant (@radhikamerchantfc)

इस छोटे हैंड बैग की कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है. राधिका मर्चेंट का ये बैग Hermes Kelly Morphos ब्रांड का सैक बिजो चैन स्टर्लिंग सिल्वर बैग है इस बैग की कीमत 235,000 डॉलर यानि 1 करोड़ 93 लाख 67 हजार है.इसकी चौड़ाई 4.25 इंच और लंबाई 2.75 इंच है. इसके हैंडल की लंबाई सिर्फ 1.5 इंच है.बता दे की इस बैग में रोज गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, सॉलिड सिल्वर, स्पिनेल जेमस्टोन और डायमंड जड़े हैं.जिसकी वजह से इस बैग की कीमत इतनी ज़्यदा है।