बिग बॉस 14 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं राधे मां, जानिए कितनी ले रही हैं फीस

टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस जिसके प्रमोशन में ही ये बताया जा रहा है की ये इस बार का सीजन काफी अलग होने वाला है वैसे बता दे की शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स फिलहाल मुंबई के होटल में क्वॉरेंटीन हैं और दर्शकों की एक्सइटामेंट को बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स ने इस बारे एक ऐसे कंटेस्टेड को बुलाया है जो की आपके भी होश उदा देगी शो के एक प्रोमो में राधे मां की झलक दिखी है इस का ये मतलब है की अब वो भी इस शो का हिस्सा होंगी।

इस बात को प्रूफ करतें हुए कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो की वीडियो शेयर की गई है और उसमे राधे माँ बिग बॉस के घर में दिख रही है जिसके बाद शो का इंतजार कर रहे लोगो की एक्ससिटेमेंट और भी बढ़ गई है।

 

इसके साथ ही खरब ये भी है की राधे माँ बिग बॉस के इस सीजन की सबसे महंगी कन्टेस्टेंड है उन्होंने शो का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने काफी मोती रक़म चार्ज की है सूत्रों के अनुसार वो बिग बॉस हाउस में रुकने के लिए 25 लाख रूपये की फीस प्रति हफ्ते के हिसाब से दी जाएगी जो की शायद की अभी तक किसी को दी गई सबसे ज्यादा फीस होने वाली है वैसे इस बारे में कलर्स ने आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

इसके साथ ही शो के मेकर्स और राधे मां के बीच कुछ विषयों पर असहमति की स्थिति बनी हुई है और इस शो के दौरान राधे मां के सामने उनका त्रिशूल घर के बाहर ही रखने की शर्त रखी है स की वजह ये है की शो के रूल्स के अनुसार कंटेस्टेंट्स घर के अंदर ऐसा कोई भी सामान लेकर नहीं जा सकते हैं जिससे किसी को नुकसान पहुंचाया जा सके।