दोस्तों आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं, कई जोड़ियों को देख कर यह एहसास भी हो जाता है कि यह कहना बिल्कुल सही है ऊपर वाला दुनिया में किसी ना किसी के लिए कहीं ना कहीं जरूर किसी को भेजता है आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही शानदार जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको देखकर यही लगता है कि जोड़ियां तो आसमान में ही बनती हैं, कई बार देखा जाता है कि रिश्ते होने में थोड़ी बहुत परेशानी आती है, लेकिन फिर भी कोई ना कोई ऐसा मिल जाता है जो जीवन भर साथ निभाता है, महाराष्ट्र जलगांव शहर के संदीप सपकाले भी अपने लिए ऐसा ही जीवन साथी ढूंढ रहे थे जो उनका जीवन भर साथ निभा सके. उनकी यह तलाश खत्म हुई उज्वला पर आप सोच रहे होंगे आखिर इस शादी में ऐसा क्या है कि चर्चा का विषय बन चुकी है तो आइए हम आपको बताते हैं आप ऐसा क्या खास है इस शादी में…
महाराष्ट्र के जलगांव की एक शादी इसलिए चर्चा में है.क्यूंकि शादी में दूल्हे की लंबाई 36 इंच थी तो दुल्हन की लंबाई 31 इंच. दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है,सभी ये ही कह रहे थे की ”रबने बना दी जोड़ी” पर दोस्तों इनकी शादी होना इतना आसान भी नहीं था इनकी शादी एक बार पहले टूट चुकी थी क्योंकि संदीप और उज्जवला के रिश्ते में संदीप का कामकाज बाधा आ रहा था उज्जवला के पिता संदीप के कामकाज को लेकर थोड़े परेशान थे जिसके चलते दोनों की शादी टूट गई थी,
लेकिन उज्वला के पिता सीताराम जी को संदीप के बारे में गलतफहमी हो गई थी जब वह लड़का देखने आए थे तो उन्हें इसके काम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई थी परंतु जब उन्हें पता चला उनकी बेटी के लिए बिल्कुल सही है तो यह रिश्ता वापस से जुड़ गया.
भाई बहन नहीं है अब उनके परिवार में भी सबकी कद काठी सामान्य है संदीप के माता-पिता भी सामान्य कद काठी के हैं कि तीन बहनें और एक भाई और है उसके एक भाई और बहन उसके माता पिता और भाई बहन सामान्य कद के हैं, उज्वला और संदीप हकीकत काठी को लेकर इनके परिवार वाले काफी चिंतित चिंतित ठेके कैसे आंखें इनकी शादी होगी पर कहते हैं ना ऊपर वाले ने हर किसी के लिए कोई ना कोई बनाया है यही बात इस रिश्ते में सच हुई