आज हम आपसे शतरंज खिलाड़ी आर प्रागननंदा के बारें में बात करने जा रहे है जिनकी उम्र सिर्फ 16 साल है और उन्होंने भारत में अपना नाम बहुत रोशन किया है सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी बहुत ही ज़्यदा तरफ कर रहे है इसी बिच में एक ऐसी खबर आ रही है की मशहूर क्रिकटर सचिन तेंदुलकर ने भी प्रागननंदा की तारीफ की है सोशल मीडिया पर प्रागननंदा के बारें में बात करे तो वो ऑनलाइन खेल खेलते हैयह शतरंज के एक बहुत ही अचे खिलाडी भी साबित हुआ है बता दे की इन्होने तो वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को भी हैरानी कर दिया है
आपको बता दे की प्रागननंदा की तरफ करते हुआ सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है ट्विटर पर और उन्होंने लिखा है की ‘प्राग के लिए यह एक शानदार एहसास होगा. वह महज 16 साल के हैं और उन्होंने एक बेहद ही अनुभवी और बड़े खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराया है और वो भी काले मोहरों के साथ खेलकर. यह वाकई जादुई था. भविष्य के लंबे और सफल करियर के लिए शुभकामनाएं. आपने भारत को गौरवान्वित किया है.’
What a wonderful feeling it must be for Pragg. All of 16, and to have beaten the experienced & decorated Magnus Carlsen, and that too while playing black, is magical!
Best wishes on a long & successful chess career ahead. You’ve made India proud! pic.twitter.com/hTQiwznJvX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 21, 2022
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की पहले खेल को जित कर प्रागननंदा 8 पॉइंट हो गए थे जिसकी वजह से वो 12वें नंबर पर पहुंच आपको बता दे की यह उनकी पहली जित है क्यों की इससे पहले जो 4 मैच हुआ थे उसको वो जित नहीं पाए थे और दो मैच तो ड्रॉ हो गए थे सोशल मीडिया पर लोग इनकी बहुत तरफ कर रहे है