पुनीत पाठक “खतरों के खिलाड़ी 9” एक एक्टर और एक कोरियोग्राफर उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है आपको बता दे की पुनीत ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि मुनि सिंह से सगाई कर ली है दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे।सगाई की खबर पुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
इस दौरान निधि ने ब्राइट येलो और लाल रंग का एथनिक आउटफिट पहना हुआ था और वही पुनीत फ्लोरल प्रिंट इंडियन वियर में नजर आए थे अपनी सगाई की फोटो को शेयर करते हुए पुनीत लिखते है “हमेशा की शुरुआत करने के लिए” और सोशल मीडिया पर उनके परिवार वालो,दोस्तों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
उनकी इस फोटोज पर वरुण धवन ने कमेंट में दिल की इमोजी बनाकर उन्हें बधाई दी तो वही एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा कि मुबारक हो। अली गोनी, जैस्मीन भासिन,भारती सिंह और कई स्टार्स ने कपल को सगाई की शुभकामनाएं दी है।वैसे बात करे पुनीत के करियर के बारे में तो उन्हें पहचान शो “डांस इंडिया डांस” से मिली थी।
इस शो को उनकी परफॉरमेंस को सभी ने काफी पसंद किया था पर वो ये शो जीत नहीं पाए थे वो दूसरे रनरअप बने साथ ही वो एक और डांसिंग शो “झलक दिखला जा में भी नजर आए थे जहा पर वो कोरियॉग्रफर एक रूप में नजर आए थे।
इसके साथ साथ वो एबीसीडी और एबीसीडी 2,स्ट्रीट डांसरफिल्मो में भी नजर आ चुके हाल ही में वो “‘खतरों के खिलाड़ी” और खतरा खतरा में नजर आए थे।