सलमान खान-प्रीति जिंटा की चोरी चोरी चुपके चुपके के प्रोड्यूसर का निधन, यूपी में होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड से आई एक बुरी खबर सलमान खान की मशहूर फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ जिसके निर्माता नाजिम हसन रिजवी अब दुनिया में नहीं रहे है उनका निधन हो गया है निर्माता नाजिम हसन रिजवी का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे जहा पर कल रात को उनका निधन हो गया था इंडस्ट्री इस वक़्त शोक में है बता जा रहा है की उनकी तबियत काफी वक़्त से खरब चल रही थी जिसकी वजह से वो अस्पताल में भर्ती थे अब उनका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक स्थान पर किया जाएगा।

खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की कुछ वक़्त पहले ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में कुछ अज्ञात बीमारियों के लिए नाजिम हसन रिजवी को भर्ती कराया गया था जिसके बाद में उनकी तबियत ठीक हुई ही नहीं थी नाजिम हसन रिजवी की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ 2001 में रिलीज हुई थी 2007 में उनकी फिल्म ‘अंडरट्रायल’ रिलीज हुई, जिसको प्रोड्यूस करने के साथ ही उन्होंने इसका स्क्रीनप्ले भी लिखा था। इसके अलावा 2017 में आई ‘लादेन आला रे आला’ के निर्देशन के साथ उन्होंने इसको लिखा भी था

आपको बता दे की रिजवी ने मजबूर लड़की (1991), आपातकाल (1993), अंगारवादी (1998), अंडरट्रायल (2007), चोरी-चोरी, चुपके-चुपके (2001), हैलो, हम लल्लन बोल रहे हैं (2010) अन्य जैसी फिल्में बनाईं थी 2017 में आई ‘लादेन आला रे आला’ के निर्देशन के साथ उन्होंने इसको लिखा भी था।