भारत-चीन टेंशन: इसलिए चीनी सैनिकों की हालत हुई खराब, स्ट्रेचर पर जा रहे अस्पताल

भारत चीन विवाद अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है वही चीन के हाल दिन बा दिन ख़राब होते जा रहे है बता दे की भारत में घुसपेट करने और सेनिको को ज़्यादा उचाई पर तैनात करने से इन सेनिको की हालत बिगड़ रही है,जिसके चलते कई सेनिकक बीमार हो चुके है सूत्रों के अनुसार जहा पर चीनी सेना को तैनात किया गया वह पर काफी सर्दी थी जब की अभी तक सर्दी का मौसम भी नहीं आया है।

इस वजह से चीन के जो सैनिक ऊचाई वाली पोस्टो पर तैनात है उन्हें स्टेचर पर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और अब उनकी जगह पर दूसरे सेनिको को ड्यूटी पर लगाया गया है ऐसा कहा जा रहा है की फिंगर 4 पर तापमान 4 डिग्री तक जाने की सम्भावना है और अक्टूबर आते आते झील की सतह पर बर्फ जम जाता है तो वही लद्दाख के देपसांग और दौलत बाग ओल्डी मे तापमान तक़रीबन 14 डिग्री तक पहुंच जाता है।

एक्सपर्ट्स का कहना है की अभी तापमान और भी कम होने की आशंका है वही सूत्रों का ये भी कहना है की चीनी सेनिको को PLA से सेनिको को स्ट्रेचर पर लेकर जा रहे है और अभी वह नये सेनिको को रख रहे है ऐसा माना जा है की ऊपर बैठे सैनिक के पास कई मौक़े होते है खुद को बचाने के और सामने वाले पर हमला करने के जिस जगह पर वो है वह पर उनकी भी जानको खतरा है।

इस वजह ये भी है की इतनी ऊचाई पर चढ़ना काफी मुश्किल काम है साथ ही ऊचाई पर ऑक्सीजन कम होता है, तो सांस लेने मे तकलीफ और दूसरा भारी भरकम समान, ऐसी मे सेनिको की हालत ख़राब हो जाती है वैसे ये ही चीजे बताती है की चीन अपनी सेना के बारे में बिलकुल नहीं सोचता है उसे अमन नहीं बल्कि सिर्फ ज़मीन चाहिए और उसके लिए वो कुछ भी कर सकता है।