पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादरों पर पति संग कोजी हुईं प्रियंका, बर्फीली वादियों के नजारे लेते दिखे ‘निकयांका’

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जो की इस वक़्त अपने पति और बेटी के साथ में बर्फ में खूब एन्जॉय कर रही है बता दे की प्रियंका वैलेंटाइन वीक को एन्जॉय करने के लिए वेकेशन पर गई हुई है जहा की कुछ रोमांटिक तस्वीरें को खुद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की है तस्वीरों में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ में रोमेंटिक होती नजर आ रही है दोनों ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुआ नजर आ रहे है।

आपको बता दे की प्रियंका और निक के साथ में इसबर उनकी बेटी मैरी चोपड़ा जोनस भी घूमने गई है जहा पर वो अपने माता पिता को एजॉय करता हुआ देख रही है तस्वीरों में निक और उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा बर्फ में साथ एंजॉय करते हुए एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं।प्रियंका के लुक की बात करे तो उन्होंने व्हाइट कलर का जंपसूट पहना हुआ है जिसमें रेड और ब्लू कलर के चैक प्रिंट्स बने हुए हैं। इसी के साथ ग्रे शेड्स भी कैरी किए है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

तस्वीरों में आप देख सकते है की प्रियंका स्नो बाइक पर हाथ में सनग्लासेस लिए हुए पोज़ देते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं,निक और प्रियंका के साथ मालती भी बर्फ को काफी एन्जॉय कर रही है निक और प्रियंका ने अपने उन दोस्तों के साथ भी तस्वीर खिंचवाई, जो उनके साथ वेकेशन पर थे जैसे की आप सबको मालूम ही है की अभी कुछ वक़्त पहले ही , प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बच्ची मालती मैरी चोपड़ा जोनस के क्यूट चेहरे दुनिया को दिखाया है मालती का चेहरा देख फैंस भी काफी ख़ुशी भी हुई थी और उनकी उस वक़्त की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी।