राजकुमारी का Bodyguard से अफेयर, मुंह बंद रखने के लिए लुटाई करोड़ों की रकम

हया बिन्त हुसैन जिनका अपने ही बॉडीगार्ड के साथ अफेयर रहा था मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने संबंधों को सभी से छुपाने के लिए कई करोड़ रूप खर्च कर दिए थे पर ये बात किसी से छुप नहीं पाई और उन्हें बिना बताए ही दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने तलाक दे दिया था।

आपको बता दे की ये मामला ब्रिटिश कोर्ट में चल था सुनवाई के आधार पर ये कहा जाता है की उनका अफेयर साल 2016 में शुरू हुआ था और उस समय बॉडीगार्ड राजकुमारी हया के लिए पूरी तरह काम करने लगा।

सूत्रों के अनुसार 46 साल की राजकुमारी हया का अफेयर 37 साल के रसेल फ्लॉवर के साथ था जो की उनके बॉडीगार्ड थे ये ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है की राजकुमारी हया ने अपने तीन अन्य बॉडीगार्ड को भी रसेल के साथ अपने रिश्ते पर चुप रहने के लिए करोड़ों रुपये दिए थे।वही राजकुमारी हया अपने बॉडीगार्ड को कई महंगे गिफ्ट दिया करती जैसे की 12 लाख की घड़ी और 50 लाख की बंदूक वही बाद में दुबई के शासक ने राजकुमारी हया को इस बारे में बिना बताए ही शरिया कानून के तहत फरवरी 2019 में उनसे तलाक ले लिया था।

तलाक से एक साल पहले राजकुमारी हया साल 2018 में दुबई छोड़ दिया था और ब्रिटेन में रह रही हैं वही अपने बच्चो की कस्टडी को लेकर राजकुमारी हया ने ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा किया था और बच्चो की कस्टडी उन्हें ही मिली थी वैसे बताते चले की राजकुमारी हया दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी और सबसे कम उम्र वाली बीवी थी।