सुनील शेट्टी भलेही बॉलीवुड की फिल्मो में नजर नहीं आ रहे है पर आपको बता दे की वो अपने बिज़नेस से काफी अच्छी कमाई कर रहे है और अगर वो फिल्म नहीं भी करते है तो वो करोडो आराम से कमा लेते है सुनील को कार्स का काफी शोक है हाल ही में उन्होंने एक नई कार खरीदी है जिसका नाम BMW X5 suv है बता दे की इस कार की कीमत 74.9 लाख रुपये से अधिक है इसे पहले से ही उनके पास हमर एच3, जीप रैंगलर, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी और ई 350डी, टोयोटा प्राडो और रेंज रोवर वोग जैसी कार है।
सुनील के इस कार खरीदने के बाद जर्मनी की इस लक्जरी कार निर्माता BMW के ओफ्फिकल इन्स्टाग्राम अकाउंट उनपर उनकी फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी।जानकरी के लिए बता दे की इस कार की कीमत 74.9 लाख रुपये से लेकर 84.4 लाख रुपये है इस में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिल जाता है बात करे इस के इंजन के बारे में तो इसमें 3.0-लीटर इनलाइन, सिक्स-सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है।
ये इंजन 340hp की पावर और 450Nm का टार्क जेनरेट देता है वही इसमें 3.0-लीटर ऑयल बर्नर यूनिट को भी शामिल किया गया है, जो की 620एनएम के टॉर्क आंकड़े के साथ 340पीएस की पावर देने में सक्षम है वही बात करे इस कार के ट्रांसमिशन सिस्टम के बारे में तो इस कार में एक 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है और ये ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी पहियों पर बिजली पहुंचाता है।
इस कार में एप्पल कार प्ले के साथ 12.3 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3 डी मैप्स, आईड्राइव टच और वॉयस कंट्रोल, हरमन कार्डन का 16 स्पीकर, 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पैनोरमिक सनरूफ, चार-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-एयरबैग, एडप्टिव फ़ंक्शन के साथ लेजर लाइट हेडलैंप, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक कंट्रोल, हिल असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल आदि मिलते हैं। उनकी इस कार का कलर Phytonic Blue रंग है और कंपनी के लाइनअप की यह दूसरी सबसे प्रीमियम एसयूवी है ये X6 और X7 के नीचे स्लॉट की गई है।