भारत आते ही सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, तस्वीर शेयर कर बोलीं- शांति मिल गई

मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जो की भारत में नहीं रहती है मगर जब भी भारत में आती है वो मंदिर जाती है और सबसे पहले भगवान के दर्शन करती हुई नजर आती है बता दे की एक्ट्रेस अभी कुछ वक़्त पहले ही भारत आई है और यहां आते ही सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किये.जहा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है एक वीडियो तो खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है प्रीति के फैंस कमेंट के जरिए भारत में उनका स्वागत कर रहे है।

प्रीति ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो को शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘बैक इन मुंबई…. सिद्धिविनायक मंदिर में. वाह! वहां की आरती में शामिल होना और एक थकान भरीउड़ान के बाद तरोताजा महसूस करना अद्भुत था. हमें इस तरह के अद्भुत दर्शन कराने के लिए मंदिर में सभी को (हाथ जोड़कर इमोजी) बहुत-बहुत धन्यवाद. दिल और आत्मा दोनो को शांति मिल गई.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

आपको बता दे की प्रीति मंदिर परिसर में पूजा की थाली के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाला ऑफ व्हाइट सूट पहना हुआ है और वो बहुत ही ज़्यदा सुंदर लग रही है एक उनकी तारीफ करते हुआ एक यूजर ने लिखा भारत में आपका स्वागत है. एक और यूजर ने लिखा, प्रभु का नाम ही ऐसा है कि दिल और आत्मा को शांति मिल ही जाती है प्रीति ने साल 2016 में जीन गुडइनफ के साथ शादी की थी.जिसके बाद उन्होए भारत छोड़ दिया था और अभी एक साल पहले ही एक्ट्रेस सरोगेसी केके जरिए दो बच्चो की माँ बानी है हालाँकि अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम नाह करती है मगर उनके फैंस आज भी उसने उतना ही प्यार करते है।