बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस प्राची देसाई जो इस समय फिल्मो से दूर है पर अपने फैंस के दिल के काफी करीब प्राची सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी और अपने घर की तस्वीरें शेयर करती रहती है तो आज हम आपको उनके घर बारे में बताने वाले है जो की काफी आलीशान है।
आपको बता दे की प्राची मुंबई के पॉश इलाके में अपनी बहन ईशा देसाई के साथ रहती हैं और उनके घर की कीमत 10 करोड़ है और इस आलिशान घर में कई सुविधाएं हैं जो की पांच स्टार होटल की तरह है।घर की दिवारों पर खूबसूरत वॉल पेंटिग्स लगी है।
इसके साथ ही उन्होंने अपने घर को खूबसूरत आर्टवर्क से भी सजाया हुआ है जहाँ पर वो अक्सर अपनी पिक्चर क्लिक कर के फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।
लिविंग रुम की बात करे तो उसमे एक छोटा सा मंदिर भी बना हुआ है जो की वाइट पत्थर से बना हुआ है वही घर के कई कोनों को वाइट बल्ब से सजाया गया है के साथ साथ दरवाजे और खिड़कियां सफेद रंग की है और दरवाजों पर काफी खूबसूरत आर्ट डिज़ाइन भी देखने को मिलती है।
उनके बेडरूम में बड़ी- बड़ी कांच की खिड़किया लगी हुई है और वह से उन्हें बहार का काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है साथ ही उनके बेडरूम में ही एक रिडिंग कॉर्नर बनाया गया है उन्हें बुक्स पढ़ने का भी बहुत शौक है।
प्राची का डाइनिंग एरिया भी शानदार है बता दे की छोटा सा डानिंग टेबल है जो वुडन लुक में है।
वैसे बात करे उनके करियर में बारे में तो उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की थी उनके पहला शो “कसम से” था और इस शो से वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी।
जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मो में काम करना शुरू किया उनकी पहली फिल्म का नाम “रॉक ऑन” था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर थे।
जिसके बाद उन्हें प्राची लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई , तेरी मेरी कहानी, जिला गाजियाबाद, एक विलेन, लाइफ पार्टनर, बोल-बच्चन, रॉक ऑन 2, कार्बन बोल बच्चन जैसी कई फिल्में में देखा गया।