सोशल मीडिया पर एक सिंघम पुलिस वाले की वीडियो बहुत वायरल हो रही है बता दे की यह वीडियो मंगलुरु की है और इसमें आप देख सकते है की 10 मिनट में सिंघम स्टाइल में दौड़ते हुए मोबाइल चोर को पकड़ा है उसके बाद से उस पुलिस वाले को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है यह घटना मेंगलुरु की सड़कों पर नेहरू मैदान के पास की है जब लोगो ने यह देखा तब उनको बहुत हैरानी भी हुई थी बता दे की पूरा मामला हुआ क्या था जब असिस्टेंट रिजर्व सब-इंस्पेक्टर (एआरएसआई) वरुण अल्वा को लोगों ने एक मोबाइल चोर को दौड़कर पकड़ते हुए देखा।
उसके बाद में मेंगलुरु पुलिस विभाग ने उनकी बहुत तरफ की और और उनको सम्मनित भी किया हमको जानकरी हासिल हुई है की उनको 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया है। बता दे की अरुण अल्वा ने मोबाइल चोर को बुधवार को पकड़ा लिया था मगर तब तक किसी को इस बात की जानकरी नहीं थी इस बात की पूरी जानकरी टैब्स मिली तब सोशल मीडिया पर वीडियो आई उसके बाद में एक पुलिस अधिकारी ने बतया की आरोपी मेंगलुरु शहर में काम करता था और कई चोरी में भी शामिल है
🚨 Viral video of a Mangalore policeman nabbing a mobile phone thief following a dramatic chase in the city.
On Wednesday, 3 men had snatched a mobile phone near Nehru Maidan. After a relentless chase through narrow lanes & wide roads, the policeman finally caught the criminal👏🏻 pic.twitter.com/Z0PqdCOOWR
— Mangalore City (@MangaloreCity) January 13, 2022
अब बात करे असिस्टेंट रिजर्व सब-इंस्पेक्टर ने आरोपी को पुरे फ़िल्मी अंदाज में पकड़ा था उस वीडियो में आप देख सकते है की वो कैसे आरोपी के पीछे दौड़ते हुआ नज़र आ रहे होते है संकरी गलियों में दौड़ते हुए और सड़कों पर भागते है उसको पकड़ा लेते है आपको बता दे की यह आरोपी राजस्थान का रहने वाले है और इसका नाम प्रेम नारायण योगी इसने पहले भी ऐसा किया है वो भी तीन बरी मगर इस बार इसको पुलिस ने पकड़ा ही लिया उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो बहुत वायरल भी हो रही है लोग काफी तारीफ भी कर रहे है