पिछले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड के टॉपर विनायक को फोन करके उसे बधाई दी थी जैसे ही नरेंद्र मोदी ने उसे फोन पर कहा “शाबाश विनायक शाबाश! जोश कैसा है?” जैसे ही विनायक एम मल्लिक पीएम मोदी की आवाज सुनी वो खुशी से झूम उठे और उसने जवाब में “हाई सर” कहा।

विनायक के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं,विनायक 12वीं की परीक्षा में वाणिज्य विषय में टॉप किया है बता दे की वो केरल के नवोदय विद्यालय के छात्र हैं. विनायक, एर्नाकुलम और इदुक्की जिलों की सीमा पर स्थित एक गांव में रहते हैं और उन्होंने के सब्जेक्ट में 500 में से 493 मार्क्स हासिल किये है विनायक को अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज में शत प्रतिशत अंक हासिल किये है।

बता दे की ये बातचीत कार्यक्रम “मन की बात” दौरान पिछले रविवार को टेलीकास्ट की गई थी पीएम से बात करते हुए विनायक ने कहा, “आज का दिन उनके लिए खुशियों भरा था.” और पीएम ने इस दौरान उनसे पूछा था कि उन्होंने कितने राज्यों की यात्रा की है इस पर विनायक ने कहा “सिर्फ केरल और तमिलनाडु की” इस दौरान पीएम ने टॉपर को दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया।

इस पर विनायक ने कहा की वो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन कर रहे हैं जिसके बाद पीएम ने उनसे पूछा की वो विद्यार्थियों के लिए वह क्या संदेश देना चाहेंगे तो विनायक ने कहा, “कड़ी मेहनत और समय का उचित इस्तेमाल” इस के साथ ही उन्होंने पीएम को ये भी बताया की उन्हें बैडमिंटन खेलना पसंद है।