PM मोदी ने इंस्टाग्राम पर कविता के साथ शेयर किया वीडियो, मोर को हाथों से खिलाते दिखे दाना !

हाल ही मे पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफ़ी वायरल हो रही है वीडियो मे पीएम मोदी मोर को अपने हाथों से दाना खिलाते हुए नजर आ रहे है आप देख सकते है की वो जिस मोर को खाना खिला रहे है वो उनसे काफी घुला-मिला भी रहा है इसके साथ साथ ये भी प्रतीत हो रहा है कि पीएम मोदी को आता देख मोर बगीचे में नाचने लगता है और सारे पंख फैलाकर उनका अभिनंदन करता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कविता के जरिए मोर की खूबसूरती और खू​बियों के बारे मे एक कविता के रूप मे बताया है और इस पोस्ट पर कई रेप्लीस भी आए है जो काफो रोचक है।

 

 

View this post on Instagram

 

भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर, रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना, मनमोहक, मोर निराला। रंग है, पर राग नहीं, विराग का विश्वास यही, न चाह, न वाह, न आह, गूँजे घर-घर आज भी गान, जिये तो मुरली के साथ जाये तो मुरलीधर के ताज। जीवात्मा ही शिवात्मा, अंतर्मन की अनंत धारा मन मंदिर में उजियारा सारा, बिन वाद-विवाद, संवाद बिन सुर-स्वर, संदेश मोर चहकता मौन महकता।

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

जानकारी के लिए बता दे की पीएम मोदी वन्य जीव संरक्षण पर काफी जोर देते रहे हैं हाल ही मे उन्होंने स्वतंत्रता दिवस वाले दिन एक प्रोजेक्ट लॉयन और डॉल्फिन के संरक्षण से जुड़ी योजनाओं का ऐलान किया था जिस मे उन्होंने बताया की अपनी बायोडायवर्सिटी के संरक्षण और संवर्धन के लिए भारत पूरी तरह संवेदनशील है।

उन्होंने इस बारे मे भी लोगो को बताया की कुछ सालों से देश में शेर और टाइगर की संख्या बढ़ी है जिसे धायन मे रखते हुए अब देश में हमारे एशियाई शेरों के लिए एक प्रोजेक्ट लॉयन की भी शुरुआत की जाएगी साथ ही डॉल्फिन के संरक्षण के लिए भी प्रोजेक्ट लॉंच जाएगा।