भूमि पूजन जो देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी के हाथ से हुई था जो की अपने आप में ही एक बड़ी बात है और इस कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।पीएम ने पहले मंदिर परिसर में जाकर के राम लला की अच्छे से आरती की और फिर उनकी पूजा भी की और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इसके साथ साथ पीएम मोदी ने राम मंदिर परिसर में एक दुर्लभ पौधा भी लगाया जिसे पारिजात के नाम से जानते है जानकारी के लिए बता दे की हिन्दू धर्म में तो इस वृक्ष को दिव्य वृक्ष भी कहा जाता है साथ ही इस पौधे की सिर्फ और सिर्फ पांच प्रजातियाँ ही मौजूद है जो की काफी कम जगहों पर पायी जाती है।
Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi plants a Parijat sapling, considered a divine plant, ahead of foundation stone-laying of #RamTemple in #Ayodhya. pic.twitter.com/fWVihWMYYE
— ANI (@ANI) August 5, 2020
ये पौधा दस से पच्चीस फीट का हो सकता है साथ ही इस पौधे में खूब सारे फूल लगते है पर इसकी खासियत ये है कि इसमें फूल रात के समय में खिलते है और सुबह को इसके फूल झड़ने लग जाते है वैसे ये पौधा आपको हिमालय में ही देखने अधिक मिलेगा ऐसा माना जाता है की माँ लक्ष्मी को भी पारिजात का वृक्ष बड़ा ही प्रिय है।
#WATCH Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi plants a Parijat sapling, considered a divine plant, ahead of foundation stone-laying of #RamTemple in #Ayodhya. pic.twitter.com/2WD8dAuBfJ
— ANI (@ANI) August 5, 2020
इसके के चलते जहाँ पर भी इस पेड़ को लगाया जाता है वहाँ पर सुख समृद्धि आने लग जाती है।देवराज इंद्र के स्वर्गलोक में भी पारिजात का पेड़ है जो की वहाँ पर सुख समृद्धि लाने का कार्य करता है यानी के इस पेड़ का महत्त्व काफी बड़ा है और आप भी इस पेड़ का महत्त्व समझ गए होंगे और क्यों इस ही पेड़ को यहाँ पर लगाया गया है।