RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ की जीत पर PM मोदी ने टीम को दी बधाई

आपको बता दे की अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में चल रहे 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है जिसकी ख़ुशी पूरी ‘आरआरआर’ (RRR) की टीम को हो रही है जिसके बाद में अब पूरी टीम को बधाई दी जा रही है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बता की बहुत ही ज़्यदा ख़ुशी हुई है और उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ‘नाटू-नाटू’ को अवॉर्ड मिलने पर ट्वीट किया ‘एक बेहद खास उपलब्धि, @mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, @Rahulsipligung. मैं एसएस राजा मौली, तारक, राम चरण, RRR Movie की पूरी टीम को बधाई देता हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गौरन्वित किया है’.राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने गोल्डन ग्लोब्स में अपने गाने ‘नाटू-नाटू’ की वजह से दुनिया भर में खूब हंगमा मचाया था जिसकी वजह से आज उनको यह अवॉर्ड हासिल हुई है।

आपको बता दे की बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी राजामौली की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद एसएस राजमौली की यह तीसरी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजवाया है ऑस्कर विनर जेसिका चैस्टेन, जोकि ऑस्कर टीम की मेंबर भी हैं, उन्होंने भी RRR की तारीफ की और कहा कि इस फिल्म को देखना एक पार्टी जैसा था। जेसिका चैस्टेन ने इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को ट्विटर पर भी शेयर किया था RRR की स्क्रीनिंग डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका थिएटर में रखी गई थी, जिसमें 100 से अधिक लोग मौजूद थे।