हाल ही में कोझिकोड में हुए का शिकार हुए एअर इंडिया के विमान के पायलट अखिलेश शर्मा जो की मथुरा के रहे वाले थे वो इस एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गए बता दे की अखिलेश की पत्नी मेघा गर्भवती हैं और उनकी डिलीवरी में सिर्फ 10 दिन ही बाकि थे पर परिवार की खुशिया मातम में बदल गई अखिलेश के घरवालों को विश्वास ही नहीं हुआ की अब वो नहीं रहे।
जैसे ही घरवालों को इस बात का पता चला तो परिवार में कोहराम मचा गया।थाना गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड निवासी 32 साल के अखिलेश शर्मा पुत्र तुलसीराम शर्मा एयर इंडिया में को-पायलट थे अखिलेश की शादी दो साल पहले 10 दिसंबर को मथुरा नाम की लड़की से हुई थी जो की इस समय गर्भवती है।
उनके परिवार वालो को कहाँ है की वो लॉक डाउन से पहले घर आया था उनके परिवार में 2 भाई एव एक बहन और पत्नी मेघा सहित माता पिता है सूत्रों के अनुसार उड़ान संख्या आईएक्स 1344 कोझिकोड में शुक्रवार शाम सात बजकर 41 मिनट पर हवाईपट्टी से फिसल गई थी।
एयरप्लेन में 10 बच्चों समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य सवार थे इस एक्सीडेंट में कुल 19 लोगो की मौत हुई है कोझिकोड एयरपोर्ट के एक अधिकारी का कहना है कई घंटों से ज़ोरदार बारिश हो रही थी जिस वजह से पायलट कैप्टन वसंत साठे एयरपोर्ट के दो चक्कर काटने के बाद रनवे पर उतरने की कोशिश की।