पहले लोग उड़ाते थे मजाक, आज लाखों लड़कियां फ़िदा हैं इन सितारों पर

ये जरुरु नहीं है की आप को ज़िन्दगी में कामयाब बनने के लिए खूबसूरत होना जरुरी है आपको सिर्फ मेहनत करनी होती है जैसा की आप सभी जानते है की भारत के गोर रंग को लेकर कितनी सनक है ये ही वजह है की जिनका रंग सफ़ेद नहीं होता है वो भी गोरना होनी की कोशिश में लगे रहते है पर इसके बाद भी कुछ ऐसे लोगो होते है जिन्हे रंग से कोई मतलब नहीं होता है वो सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते है।

एटली कुमार

एटली कुमार साउथ के एक बहुत ही बड़े फिल्म डायरेक्टर उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दी है और एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है।वैसे एटली कुमार अपने करियर की शुरुआत में लोगों के मजाक का शिकार बने थे और शायद कुछ लोग आज भी उनका मजाक बनाते होंगे पर अच्छी बात ये है की एटली इन सब बातो पर कभी ध्यान नहीं देते है।एटली ने अपने टैलेंट के दम पर लोगो को अपना दीवाना बना दिया था इसके साथ ही वह एक बेहद खूबसूरत लड़की के पति है।

धनुष

साउथ के बहुत ही बड़े स्टार धनुष जो बॉलीवुड में भी काफी फेमस है पर धनुष के रंग और उनकी बॉडी की वजह से उनका पहले काफी मजाक बनाया गया था पर इन सभी चीजों के बाद भी टैलेंट के दम पर फिल्मों में नाम कमाया वैसे अब उनकी अच्छी खासी बॉडी भी है ये ही नहीं उन्होंने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की है।

एलोम

एलोम को बांग्लादेश में हीरो एलोम के नाम से जाना जाता है और वो बांग्लादेश के एक बहुत ही लोकप्रिय एक्टर और मॉडल है उनके पास ना कोई बॉडी है ना कोई अच्छा लुक पर इन सब के बाद भी वो खुद के दम पर बांग्लादेश के सुपरस्टार बना हुआ है जहा पर लाखों लड़कियां उनकी दीवानी है।