महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘सड़क 2’ बहुत ही जल्द रिलीज़ होने वाली है और हाल ही में इस का गाना ‘तुम से ही’ रिलीज हुआ है और फिल्म के ट्रेलर की तरह ही इस गाने पर भी लोगो ने नाराजगी दिखाई है आपको बता दे की रिलीज़ होने की सिर्फ कुछ ही घंटों में इस गाने को जहां 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं पर इस गाने को सिर्फ 49 हजार लोगों ने लाइक तो वही1 लाख 44 हजार लोगों ने डिसलाइक किया है
इस गाने में आप एक्टर रॉय कपूर और आलिया भट्ट के किरदारों की बिच की केमिस्ट्री को देख सकते है पर लोगो के अनुसार स गाने का वीडिया निराश करने वाला है और इस की वजह ये है की यहां आदित्य रॉय कपूर का किरदार एक बार फिर रिपीट होता नजर आ रहा।
आपको बता दे की गाने तुम से ही में आदित्य के परेशान गायक के रूप में नजर आ और अगर आपको याद होतो ‘आशिकी 2’ में शराब पीते हुए नजर आया था पर इस गाने में वो अकेलेपन से जूझ रहे है जहा आशिकी 2 में प्रेमी को प्रेमिका आरोही से दूर बनाए रखा तो वही इस फिल्म में प्रेमिका अराया से दूरी बनाए हुए है।
इस गाने को शब्बीर अहमद द्वारा लिखा गया है और इसे अंकित तिवारी के कंपोजिशन और उनके साथ इस गाने को लीना ने गाया है वैसे बात कर इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में तो यूट्यूब पर फिल्म ‘सड़क 2’ को 8 लाख से भी अधिक डिसलाइक्स मिल चुके है साथ ही कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #BoycottSadak2 भी ट्रेंड कर रहा है।ये फिल्म 1991 की हिट ‘सड़क’ का दूसरा पास्ट है।