मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह जो की काफी वक़्त से अपने किसी गाने की वजह से नहीं बालाँकि अपनी निजी ज़िन्दगी में वजह से चर्चाओं में बने हुआ है दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से रिश्ते में आई दरार के बाद में अब वो पूरी तरह से टूट गए है हाल ही में पवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे पवन दिल तोड़ने वालों के लिए अपने दिल की बात बता रहे है यह वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरसल पवन सिंह हाल ही में एक इवेंट में वजाये थे जहा पर पवन सिंह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘ना हाट ना बजरिया में होला… इ तs उमरिया के रोग ह नजरिया से होला… अब इसी भाव को, इसी फीलिंग्स को कोई निभा देता है तो कोई तोड़ देता है. जब कोई तोड़ता है तो दिल से आवाज निकलता है. अरे सनेहिया लगावल बहुत बात नईखे…’ उसके बाद में वो गाना गाने लग जाए है अब इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे है।
View this post on Instagram
इस पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. उनका वीडियो फैन पेज से शेयर किया गया है.फैंस उनकी बात पर सहमति जताते भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दे की पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों से वो अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह को तलाक देने को लेकर सुर्खियों में है।