2 शादियां कर चुके पवन सिंह का कई एक्ट्रेसेस से रहा अफेयर, विवादों पर बोले पवन सिंह, मेरी किस्मत

मशहूर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह जो की अपनी फिल्मो से ज़्यदा इन दिनों निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बने हुआ रहे है उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की। इस दौरान अभिनेता ने विवादों से घिरे रहने और लाइमलाइट से दूरी बनाए रखने के बारे में भी बात की है दरसल पवन ने हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन मनाया है वही पर उन्होंने यह सब बात की थीआइए जानते है की पवन सिंह ने आखिर क्या कहा है।


पवन सिंह ने कहा , ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कम काम करिए, लेकिन ऐसा काम करें जिसकी चर्चा हो. हमारे ऑडियंस जो भगवान हैं, उनका प्यार और आर्शीवाद मिलता रहना चाहिए बस.’ पवन सिंह से अपनी तुलना चटनी से करते हुए कहा, ‘चटनी को अगर आप चाटकर खाएंगे तो ही मजा देती है। अगर उसे आप दाल चावल की तरह खाने वाले हैं, तो उसका मजा किरकिरा हो जाता है।’ उन्होंने कहा कि मैं माताओं और बहनों की बहुत इज्जत करता हूं। मेरे मुंह से कभी ये नहीं निकल सकता कि कितनी लड़कियां गिर गईं। मैं उन्हें माता-बहन ही कहता हूं।

पवन सिंह ने आगे कंट्रोवर्सी में आने के बारें में बात करते हुआ कहा ‘मैं काम खत्म करके अपने घर पर आ जाता हूं. काम शुरू होने से पहले मैं जिम जाता हूं. जिम से मैं सेट पर जाता हूं. मैं चाहता हूं कि बदनामी थोड़ा हटे, लेकिन इसे मेरा भाग्य कह लीजिए कि वो मेरे कंधे पर लदी रहती है.’अपनी सफलता को लेकर अभिनेता ने कहा कि यह सब जनता का प्यार है। आदमी धन लेकर नहीं जाता है। प्यार ही साथ में जाता है। मेरी संपत्ति यही रह जाएगी भी कुछ वक़्त पहले उनकी वाइफ ने एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जिसमे उन्होंने कहा ‘तू है किसी और का ये दिल जानता है..तू बेवफा है ये सब जानते हैं पर तुझे खुद बेवफा कह तुझे बदनाम ना करूंगी, तू है किसी और का ये दिल जानता है पर दिल को तसल्ली देकर तेरे हर ख्याल से खुद को आजाद करूंगी.”बता दें कि पवन सिंह का दूसरी वाइफ ज्योति सिंह (Pawan Singh wife jyoti Singh) को तलाक देने का फैसला उन पर ही भारी पड़ता दिख रहा है ।