बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान इस की इस दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है फिल्मो को काफी ज़्यदा पसंद भी किया गया है और हर कोई इस वक़्त इस फिल्म की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है बता दे की अब इस फिल्म की तारीफ करते हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आए है नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म ‘पठान’ की जमकर तारीफ की है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है आइये जानते है की पीएम मोदी ने आखिर क्या कहा था।
आपको बता दे की पीएम मोदी का वीडियो जो वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है की पीएम मोदी यह बात बोल रहे है की श्रीनगर के अंदर दशकों के बाद ‘पठान’ के शोज हाउसफुल जा रहे हैं हालाँकि उन्होंने इस क्लिप में पठान फिल्म का नाम तो नहीं लिया है मगर उनकी बात को सुन कर सबको यह मालूम हो गया है की वो पठान फिल्म की तारीफ कर रहे है Pathaan के कारण श्रीनगर में 32 सालों बाद थिएटर्स में रौनक लौटी। वहां हाउसफुल के बोर्ड टंग गए। ऐसा नजरा दशकों से देखने को नहीं मिला था।
"Theatres in #Srinagar are running HOUSEFULL after DECADES🔥" says PM @narendramodi while talking about BLOCKBUSTER #Pathaan
Book your tickets NOW: https://t.co/z4YLOG2NRI | https://t.co/lcsLnUSu9Y@iamsrk @yrf#ShahRukhKhan #SRK #PathaanReview #NarendraModi #NarendraModiSpeech pic.twitter.com/Q7byChYFwN
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 8, 2023
‘पठान’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है Pathaan के कारण श्रीनगर में 32 सालों बाद थिएटर्स में रौनक लौटी। वहां हाउसफुल के बोर्ड टंग गए। ऐसा नजरा दशकों से देखने को नहीं मिला था। देश-दुनिया के साथ-साथ घाटी में भी सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ को खूब प्यार मिल रहा है। ‘पठान’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है शाहरुख खान की ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म पठान में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। इस फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है।
#ShahRukhKhan is the definition of TOOFAN in this mind-blowing fight sequence for a #ThumsUp ad! We're blown away! 🤯
Catch #SRK in his amazing action avatar in #Pathaan! 💥🔥
Book your tickets NOW:https://t.co/z4YLOG2NRIhttps://t.co/lcsLnUSu9Y@iamsrk @yrf @ThumsUpOfficial pic.twitter.com/S5Z4jLEjpa
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 9, 2023