मशहूर स्टारकिड शनाया कपूर जिन्होंने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है मगर अभी से ही वो सुर्खियों में बनी हुई है शनाया सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यदा एक्टिव रहती है उन्होंने वेलेंटाइन डे वाले दिन कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो की इस वक़्त काफी विराकल हो रही है इस तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है शनाया डिनर डेट पर गई हुई है।
शनाया कपूर ने यह तस्वीरें इंस्टग्राम पर शेयर की है और यह बताया है की वो कैंडल डिनर कर रही है उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो बहुत ही ज़्यदा हैरान भी कर रहा है शनाया ने कैप्शन में लिखा ”मैं और तुम और कैंडल लाइट डिनर। डिनर 2 के लिए।” अब इस कैप्शन को देख कर यह मालूम तो हो ही गया है की वो किसी को डेट कर रही है मगर यह अभी तक मालूम नहीं हुआ है की वो किस को डेट कर रही है और किस के साथ में डिनर करने के लिए गई हुई थी।
View this post on Instagram
अब उनकी इस पोस्ट को देख कर लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे है एक ने लिखा है, ”आपका वेलेंटाइन कहां हैं?” जबकि इस पोस्ट पर शनाया के पिता और अभिनेता संजय कपूर ने पूछा, ”क्या आप ऑस्ट्रेलिया में हैं? इतना जल्दी रात का खाना। शनाया कपूर के लुक की बात करें तो वो ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए थे जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा क्यूट लग रही होती है शनाया बहुत ही जल्दी कारन जोहर के साथ में फिल्म में करने वाली है।