भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बिच में बहुत ही अछि दोस्ती है अभी कुछ वक़्त पहले दोनों की डांस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी और अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है जो की कई वायरल हो रही है जिसमें, धोनी और हार्दिर पांड्या एक ही बाइक पर बैठे हुआ है और पोज दे रहे है अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दे की यह तस्वीर को हार्दिक पांड्या ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है और उसके साप्यिओं में लिखा शोले-2 जल्दी ही टीम इंडिया हार्दिक की कप्तानी में तीन टी20 मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। इसके लिए दोनों टीमें रांची पहुंची हैं। रांची पहुंचने पर हार्दिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले धोनी से मिले थे यह तस्वीर भी तब की ही है अब उनकी किस तस्वीर को देख कर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमैंट्स किए जा रहे है।
Sholay 2 coming soon 😉 pic.twitter.com/WixkPuBHg0
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 26, 2023
एक फैन ने लिखा, ‘ये धोनी का गैराज है वहीं रहो पांड्या भाई अब होटल क्या जाओगे.’ तो एक अन्य फैन ने लिखा, ‘गब्बर कौन होगा इस शोले में.’ और साथ में उन दोनों की जोड़ी को भी बहुत ही ज़्यदा पसंद किया है भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की बात करें तो शुक्रवार से 3 मैचों की यह सीरीज रांची में शुरू होगी. चयनकर्ताओं ने एक बार फिर क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी है हैरान कर देने वाली बात तो यह है की रोहित शर्मा और विराट कोहली तो इस टीम में ही नहीं है।
गब्बर कौन होगा इस शोले में 😁
— sumit rai🇮🇳 (@Sumitgeography) January 26, 2023