पंडित ने राम मंदिर भूमिपूजन के बाद मोदी जी से दक्षिणा में क्या माँगा? जानिये

राम मंदिर निर्माण अब शुरू हो चूका है और लोगो इसको लेकर काफी खुश और उत्साहित है और भूमि पूजन भी किसी सामान्य व्यक्ति के हाथ से नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री मोदी के हाथो से से हो रहा है जो की किसी भी मायने में कोई छोटी बात नहीं है और ये बात सभी बखूबी मानते ही होंगे।

बता दे की पीएम ने सभी कार्य किये आरती करना, पूजा करना, पौधा भी लगाया और उन्होंने भूमि पूजन के दौरान यज्ञ आदि भी किया तो जिन पंडित जी ने उनका अनुष्ठान करवाया वो रीत के अनुसार दक्षिणा भी लेंगे और हम आपको इसी बारे में बताने वाले है हवन के दक्षिणा के समय में पंडित जी ने क्या कुछ कहा था।

पंडित जी ने बताया की यज्ञ में दक्षिणा बहुत ही आवश्यक होती है साथ ही हमें ऐसे यजमान कहाँ पर मिलेंगे इनसे हमें इतनी दक्षिणा मिल गयी है कि इनको अरबो आशीर्वाद की प्राप्ति होगी तो पंडित जी ने कहा है की ऐसे बड़े व्यक्ति का उनका यजमान होना ही हमारे लिए दक्षिणा समान है साथ ही पंडित जी कहते है मोदी जी ने कई संकल्प लिए है देश में अभी भी कई समस्याएँ है जिनको दूर करना है।

पंडित जी आगे कहते है भगवान् की कृपा से पांच अगस्त को सुगंध हो और सीता जी और राम जी की कृपा हो जाए वैसे दक्षिणा का कार्य संपन्न होने के बाद मोदी जी ने आगे का कार्य किया और सारा भूमिपूजन पूर्ण होने के बाद में लोगो ने भी दर्शन आदि किये और अब मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला है।

source