पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान ने बजाई जया बच्चन की बैंड, कहा- बुजुर्ग हो अब इसका भी लिहाज नहीं करूंगी!

बॉलीवुड फिल्म इन्दुस्ट्रीट इस समय काफी मुश्किल में है पहले ना सिर्फ उस पर ये आरोप लगा था की बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स की वजह से सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है तो अब ये ऐसा देखा जा रहा है की बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स है जो की नशा करते है आपको बता दे की जब से रेहा चक्रवर्ती को अरेस्ट किया गया तब से कई हैरान करदेने वाले नाम सामने आया है जैसे के बाद मामला संसद तक पंहुचा था आपको बता दे की रवि किशन ने पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में नशे के सेवन को लेकर काफी कुछ कहा दिया था और इसपर जया बच्चन ने भी रवि पर पलटवार करते हुए कहा था कि “जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो”

उनके इस बयाना के बाद कई लोगो ने उनकी आलोचना की थी और अब हर समय भारत की आलोचना करने वाले पाकिस्तान से भी एक आवाज आई है जिन्होंने इस पर अपना बयान दिया है पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान ने जया बच्चन पर निशाने साधा है उन्होंने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर की है जिसमे उन्होंने जया बच्चन को काफी कुछ कहा है।

आयशा ने कहा है की जया बच्चन उस इंडस्ट्री से कमाती है इसलिए ही वह पूरे फिल्म इंडस्ट्री को बचा रही हैं और उन्होंने भी इस ही मुद्दे को उठाया है जो लोगो उठाया रहे है उनका कहना है की जया बच्चन क्या तब भी वही कहती जब सुशांत की जगह उनका बेटा अभिषेक सुशांत की तरह आत्महत्या कर लेता वो आगे कहती है फिल्म इंडस्ट्री से वह और उनके पति अमिताभ बच्चन बहुत पैसा कमा चुके हैं ऐसे में अब जया बच्चन कुछ ना ही बोले तो सही रहेगा।

वैसे कई लोग आयशा की आलोचना भी कर रहे है तो कुछ लोग उनकी बात को सुप्पोट भी कर रहे है वैसे जाया बच्चन के इस स्टेटमेंट पर कंगना रनौत भी जया बच्चन को सुना चुकी हैं उनका भी ये ही कहना है की जया बच्चन जी आखिर अब क्यों बोल रही हैं जब सुशांत की मौत हुई थी तब वह कुछ क्यों नहीं बोल पाई।