नीसा और जाह्नवी को भूल कर उर्फी की बाहों में आए ओरहान

उर्फी जावेद जो की अक्सर ही अपनी ड्रेसिंग की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है हल ही में उर्फी एक इवेंट में शामिल होने के लिए गई थी जहा पर उर्फी ने खूब पोज दिए थे उर्फी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उर्फी के संग बॉलीवुड स्टार किड्स के दोस्त ओरहान अवात्रामणि ने भी खूब पोज दिए थे उन दोनों की कई तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर सामने आ रही है जिसमे दोनों एक दूसरे के गले लगे हुआ नजर आ रहे है।

.

आपको बता दे की उर्फी जावेद को दिवंगत प्लेबैक सिंगर बप्पी लाहिरी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित ‘डिस्को डांसर – द म्यूजिकल इवेंट’ में देखा गया, जिसे सुनील शेट्टी ने होस्ट किया.उर्फी जावेद ने इस बार भी हर बार की तरह अजीबोगरीब आउटफिट पहना हुआ होता है उर्फी ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी होती है जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत लग रही होती है उर्फी जावेद ने इवेंट के दौरान तमाम लोगों से मुलाकात की है। उर्फी जावेद की नई तस्वीरें सामने आई हैं और उन पर लोगों का रिएक्शन आया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmibeat (@filmibeatofficial)

उर्फी जावेद के साथ में उन तस्वीर में आप देख सकते ही की जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और न्यासा देवगन के सीक्रेट फ्रेंड ओरी (ओरहान अवतरमणि) भी नजर आने वाले ओरी और उर्फी एक दूसरे के साथ में खूब पोज दे रहे है तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है उर्फी जावेद ने ओरहान अवात्रामणि को गले लगा लिया।

इस दौरान उर्फी जावेद और ओरहान अवात्रामणि काफी खुश नजर आएमगर उर्फी को इसबर भी खूब ट्रोल किया गया है सिर्फ उनकी ड्रेसिंग की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर उनको कई तरह के कमेंट कर रहे है एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा चिपकली. एक यूजर ने ओरी और उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इनकी जोड़ी बढ़िया है, दोनों कार्टून एक साथ’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ड्रेस सोच रही होगी- क्या इतनी बुरी हूं मैं मां’.और भी कई तरह के कमेंट किये जा हे थे।