बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच में हाल ही में जमकर बहस हुई है इस की वजह जब कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी जिसके बाद ज चैनल से बात करते हुए संजय राउत को ‘हरामखोर लड़की’ कहा इस के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं इनमे से एक नाम है दीया मिर्ज़ा।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “संजय राउत के द्वारा शब्द ‘हरामखोर’ का इस्तेमाल किए जाने का मैं सख्त निंदा करती हूं। सर, आपको पूरा अधिकार है कि आप कंगना ने जो कुछ कहा उस पर नाराजगी जताएं लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।”
संजय राउत के बयान पर कंगन ने ट्वीट करते हुए कहा की “साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे पागल लड़की घोषित किया, 2016 में उन्होंने मुझे पीछा करने वाली और चुड़ैल कहा और अब 2020 में महाराष्ट्र के एक मंत्री मुझे हरामखोर लड़की का टाइटल दे देते हैं, क्योंकि मैंने यह कहा था कि एक मर्डर के बाद मुझे मुंबई में डर लगता है। आखिर अब कहां हैं असहिष्णुता की बात करने वाले लोग?”
In 2008 Movie Mafia declared me a Psycho, in 2016 they called me a Witch and Stalker in 2020 Maharashtra Minister publicity gave me the title of Haramkhor Ladki, because I said after a murder I feel unsafe in Mumbai, where are INTOLERANCE debate warriors? https://t.co/me91rxsShr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2020
इस पर संजय राउत ने कंगना को मुंबई आने पर देख लेने की धमकी दी थी और इस के जवाब में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा की 9 सितंबर को मुंबई में आ रही हैं और जो उनका बिगाड़ना है बिगाड़ ले। देखते है की अब क्या होता है जब कंगना मुंबई आती है और क्या संजय राउत अपने इस बयान पर कायम रहते हैं या अपनी भाषा के लिए वो उनसे माफ़ी मांगते है ।