पैसे की चकाचौंध दिखा हिरोइनों को फंसाता था सुकेश, जैकलिन को कराई प्राइवेट जेट की सैर, नोरा से कहा- दूंगा बंगला

200 करोड़ से अधिक की ठगी करने के सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले जोकि अभी तक खत्म नहीं हुआ है सुकेश चंद्रशेखर ने अपने जाल में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को फँसाया है पहले अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज उसके बाद में नोरा फतेही दोनों ही एक्ट्रेस इस केस में बहुत ही बुरी तरह से फांसी है सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को पेसो को लालच दी थी नोरा फतेही कोर्ट में बताया है कि प्रेमिका बनने पर सुकेश ने उनसे बड़ा घर और शानदार लाइफस्टाइल देने का वादा किया था आइये जानते है की उन्होंने और क्या कहा था।

 

नोरा ने पहले कोर्ट में यह बात बताई थी की पिंकी ईरानी ने उसे सुकेश के जाल में फंसाया पिंकी ने उनके चचेरे भाई को बताया कि सुकेश की प्रेमिका बनने के लिए कई एक्ट्रेस मरी जा रही हैं। जैकलीन फर्नांडीज भी सुकेश के साथ अफेयर करना चाहती है। उसे सुकेश के हां का इंतजार है, लेकिन सुकेश नोरा फतेही को चाहता है सुकेश एलएस कॉर्पोरेशन नामक कंपनी में काम करता है। उससे उसका कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं था। कभी कोई बातचीत नहीं हुई थी अभिनेत्री ने अदालत में यह भी बताया है कि वह सुकेश से कभी नहीं मिली थीं और न उसकी ठगी के बारे में जानती थीं। नोरा ने बयान में दावा किया है कि ईडी ऑफिस में ही उन्होंने सुकेश को पहली बार देखा था।

जैकलीन ने कहा कि उसने खुद को सन टीवी का मालिक बताया था और दावा किया था कि तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता उनकी मौसी थींवह मेरा बहुत बड़ा फैन है और वह साउथ इंडियन फिल्मों में काम करना चाहता है. बतौर सन टीवी का मालिक उसके कई प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं. हम दोनों को साथ में साउथ फिल्मों में काम करना चाहिए. जैकलीन ने कहा कि सुकेश ने उन्हें बेवकूफ बनाया. उसने मेरे करियर और जीवन को बर्बाद कर दिया है.सुकेश जैकलिन से रोज फोन कॉल और वीडियो कॉल कर बात करता था। उसने कभी नहीं बताया था कि वह जेल से बात कर रहा है या जेल में बंद है। जैकलिन दो बार सुकेश से मिलने चेन्नई गई थी जैकलीन ने कहा कि उसने खुद को सन टीवी का मालिक बताया था और दावा किया था कि तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता उनकी मौसी थीं.जैकलीन ने अपने बयान में बताया है कि जब वह केरल गई थीं तो उसने अपना प्राइवेट जेट दिया था। साथ ही उसने हेलीकॉप्टर राइट भी कराई थी।