जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ नोरा फतेही ने दर्ज किया केस, मानहानी का है मामला

आपको बता दे की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिल्ली में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है नोरा ने जैकलीन पर मानहानि का केस फाइल करके उनपर कई आरोप लगाए हैं नोरा का कहना है कि जैकलीन और सुकेश के साथ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम गलत तरीके से लिया गया है जिसकी वजह से उन्होंने यह केस किया है सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के जबरन वसूली के मामले में नोरा और जैकलीन दोनों से प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले कुछ महीनों में पूछताछ की थी।

दरसल नोरा का कहना है कि जैकलीन  और मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.  बता इ की इस मामले के बाफरीन में बात करते हुआ प्रशांत पाटिल ने कहा, ‘जैकलीन ने नोरा या किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है।

उसने जानबूझकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बारे में बात करने से इनकार किया है। आज तक उन्होंने कानून की मर्यादा बनाए रखी है और चूंकि मामला विचाराधीन है, इसलिए उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया है।

आपको बता दे की ऐसा कहा जा रहा है की नोरा ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का केस करते हुए आरोप लगाया है कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया.ही नोरा ने दावा किया है कि उनका सुकेश से कोई भी ताल्लुक नहीं है. वो सुकेश को उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जानती थीं. नोरा ने सुकेश से किसी भी तरह के गिफ्ट्स नहीं लिए है।