नीता-मुकेश अंबानी के छोटे लाडले ने की सगाई, हीरों के गहनों से लदी दिखीं दुल्हनिया

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई की है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है उन दू की सगाई की एक बहुत ही ग्रैंड पार्टी भी रखी गई थी नीता अंबानी छोटी बहू के स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है हालाँकि अभी उन दोनों की शादी की कोई भी जानकर सामने नहीं आई है दोनों कब तक शादी करेंगे इसकी सूचना अभी तक पब्लिक नहीं की गई है।

आपको बता दे की अनंत अंबानी ने गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट दोनों ही एक दूसरे को काफी वक़्त से डेट कर रहे है राधिका अक्सर अंबानी परिवार के फंक्शन में आती रहती है अनंत और राधिका की जोड़ी को फंस भी बहुत ही ज़्यदा पसंद करते है उनकी सगाई तस्वीर भी साणे आई है जिसमे दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे है राधिका हीरो के गहनों से सजी दिखाई दे रही हैं उन्होंने बहुत ही सारे गहने पहने हुआ है।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोके की खूबसूरत तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकरी सबको दी थी राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी एक दूसरे के बहुत ही अच्छे दोस्त है राधिका की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई.

बाद में उन्होंने 2017 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट किया. एजुकेशन खत्म करने के बाद वो इंडिया आ गईं और इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवानजी जैसी फर्म में इंटर्नशिप भी की है।