21 लाख की इस जैकेट से सर्दी मिटाती हैं नीता अंबानी, देखकर हर कोई हक्का-बक्का

मुकेश अम्बानी की बीवी नीता अंबानी जो की बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत वो अक्सर अपनी लुक्स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है नीता अंबानी ने अभी कुछ वक़्त पहले ही अपने छोटे बेटे की सगाई की है उस दिन भी वो बहुत ही ज़्यदा सुन्दर लग रही थी नीता अंबानी अक्सर सुंदर आउटफिट पहनती है जिसमें वो बहुत ही ज़्यदा अच्छी भी लगती है सर्दियों के मौसम में नीता अंबानी का फैशन सेंस की खूब तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि एक फैन पेज के द्वारा नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. यह तस्वीरें नीता की लंदन ट्रिप की है जिसमे वो विंटर लुक में नजर आ रही है अब उनके इस लुक को देख कर लोगो को बहुत ही ज़्यदा हैरानी हो रही है क्यों की उन्होंने जो स्वेटर पहना हुआ है उसकी कीमत को सुन कर आपको और भी ज़्यदा हैरानी होने वाली है इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि नीता अंबानी ले एक सफेद शर्ट पहनी हुई है, जिसके साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का फ्लोरल जम्पर पहन रखा है. जिसका ब्रांड लेबल Dolce & Gabbana है इस स्वेटर की कीमत 84,603 है ।


वही उनका एक और लुक भी सामने आए है जिसमे आप देख सकते है की नीता अंबानी का यह चिंचिल्ला फर कोट पहना हुआ है जो की दिखने में तो बहुत ही अच्छा लग रहा है मगर इस जैकेट की कीमत स्वेटर से बहुत ही ज़्यदा है बता दे ली यह जैकेट (Chinchilla Fur Coat) का ब्रांड का है जिसकी कीमत 20 लाख 70 हज़ार रुपए नीता अंबानी के इस विंटर कलेक्शन से लोग भी काफ़ी इम्प्रेस भी किया है और कई लोगो को हैरान भी किया है ।