जब अरबों रुपए दान कर देने वाले मुकेश अंबानी के छोटे बटे अनंत को भिखारी कहने लगे थे दोस्त

एशिया के सबसे अमीर बिज़नेस मन मुकेश अंबानी जो ऐसे शख्स है जिनके पास बेशुमार दौलत के साथ साथ और बहुत ही बड़ा दिल भी है उनके नाम से कई चैरिटी भी चलती है बता दे की मुकेश ने कोरोना कल में पुरे 458 करोड़ रुपए दान में दिए थे।मुकेश और नीता वैसे तो अपने बच्चो की हर चीज का धायण रखते है पर एक बार स्कूल में कभी उनके बेटे को बच्चे भिखारी कह कर चिढ़ाया करते थे।

जी हाँ इस बारे में खुद नीता अंबानी ने इस बारे में इंटरव्यू में कहा था उन्होंने बताया की उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी के दोस्त स्कूल में उन्हें चिढ़ाते हुए कहते थे कि “तू अंबानी है या भिखारी”

उन्होंने आगे बताया की एक दिन उनका बेटा अनंत उनके बेडरूम में दौड़ते हुए आया और कहने लगा कि उसे 5 की जगह 10 रुपये चाहिए जब नीता ने उनसे कहा की ऐसा क्यों तो उन्होंने बताया की ‘स्कूल में दोस्त मेरे पास 5 रुपये का सिक्का देखकर हंसते हैं और कहते हैं कि अंबानी है या भिखारी।’

इस बात लको सुनकर नीता और मुकेश खूब हंसे। नीता का कहना है की उन्होंने और मुकेश ने अपने बच्चो को हमेशा जमीन पर रहा सिखाया है उन्हें कभी भी इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि वह कितने अमीर हैं दोनों ने बच्चो के अंदर इस बात को डालना बेहद जरूरी समझा कि पैसे बहुत मेहनत से कमाने पड़ते हैं।

नीता आगे बताई है की जब उनकी बेटी ईशा अमेरिका में पढ़ने गई थी तब वहां वह डॉरमेट्री में रहती थीं। जहा पर ईशा के साथ कई लड़कियां और भी रहती थीं।

वैसे बता दे की ईशा न सिर्फ रूम शेयर करती थीं बल्कि वॉशरूम भी 18-20 लड़कियों के साथ शेयर किया करती थीं।

दोनों कपल्स बताते है की उन्होंने कभी भी छुट्टियों में बच्चों को लेने प्राइवेट जेट नहीं भेजती थीं बच्चों को हमेशा से एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल करना पड़ता था।