बर्थडे केक को ‘अश्लील’ बताए जाने पर निया शर्मा ने दिया करारा जवाब, कहा- जो भी हो, आगे बढ़ो.

हाल ही में टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाने वाली निया शर्मा ने अपना 30वा बर्थडे अपने दोस्तों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया था पर कुछ ऐसा हुआ जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लोगो ने जमकर ट्रोल किया है।निया ने पार्टी के लिए एक खास लोकेशन ढूंढने के बाद अपने सभी दोस्तों के साथ पूल पार्टी की जिसके बाद बरी आई उनके केक कटाने की और उस ही वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई है।

आपको बता दे की निया इस सब के दौरान काफी कूल रही और उन्होंने एक बहुत ही नटखट अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब दिया है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर की है जिनमें वह कूल अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं इस वीडियो के कप्ताइं में वो लिखती है

 

“पागलपन वाला हो या अजीब या जो भी हो। शांत रहो और आगे बढ़ो। हर दिन बर्थडे नहीं आता।”

 

 

View this post on Instagram

 

Whacky weird or whatever. Keep Calm and Move on. 🥳

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

पर ट्रोलर्स ने उनकी इस वीडियो पर भी अपना निशाना साधा उन्होंने निया के इस वीडियो में पहनावे पर सवाल उठा दिए।वैसे ट्रोलर्स कुछ ही कहा ऐसा लगता है की निया कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योकि सोशल मीडिया पर ट्रोल होना उनके लिए कोई नई बात नहीं है वो हमेशा अपने ऑउटफिट की वजह से ट्रोल होती रहती है पर कभी भी इन चीजों पर ध्यान बिलकुल भी नहीं देती है।