टीवी के लोकप्रिय शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की पुरानी अंजलि भाभी यानी के नेहा मेहता अब शो में वापस लौटना चाहती हैं पर ऐसा लगता है की शायद अब शो के मेकर्स उन्हें वापस नहीं लेना चाहते है शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने ये बताया है की “नेहा शो में वापसी करना चाहती थीं पर तब तकबहुत देर हो चुकी थी हमने शो में जिस नई एक्ट्रेस को लिया है उनका काम बहुत अच्छा है और यह बिल्कुल भी सम्भव नहीं कि एक बार कास्ट किए जाने के बाद किसी को शो से निकाल दिया जाए”
नेहा मेहता शुरू से ही शो का हिस्सा बानी हुई थी वो पिछले 12 सालों से इस शो में काम कर रही थी। उन्होंने शो छोड़ा तब इसके पीछे यह वजह बताई कि शो को लेकर उनके बीच कुछ चीजे थी जो सुलझने चाहिए थे पर उनका कहना है की ना तो उनकी बात सुनी गई और ना ही उनकी सुलझाने का ही कोई उपाय किया गया वैसे बाद में उन्होंने शो में वापसी करने की कोशिश भी की थी।
मीडिया से बात करते हुए नेहा कहती है की “हां मैंने अपनी वापसी को लेकर सोचा था। लेकिन इससे पहले मैं सेट पर चल रहे नियम और कानूनों में बदलाव चाहती थी” मैं असित मोदी का बहुत सम्मान करती हूं। मैंने उनसे कहा कि सर ये बातें हैं, हमें इन पर विचार करना चाहिए, और यह सही भी है। लेकिन तब क्या जब आपसे यह कहा जाए कि तुम्हें अपने कुछ ईगो इश्यू को ठीक करने की जरूरत है अगर हमारे साथ काम करना चाहती हो।”
नेहा आगे बताती है की “अगर तुम फिर भी छोड़ना चाहती हो तो अभी भी जा सकती हो क्योंकि हमारे पास कोई और भी है जिसे कम पैसों में भी काम करवाया जा सकता है। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए अब मैं अपने जीवन में आगे बढ़ रही हूं।” वैसे उन्होंने शो को छोड़ने की बाद पर ये कहा की “कभी कभी किसी विषय पर चुप्पी साध लेना सबसे अच्छा उत्तर होता है। मैं यहां ये बताने के लिए नहीं हूं कि मैं कॉम्पटीशन, ईर्ष्या, पॉवर गेम्स और कुछ लोगों के घमंड का शिकार हुई।”
नेहा ये भी कहती है की कोई भी यह स्वीकार नहीं करेगा कि वो गलत है तो वही बात करे उनके रिप्लेसमेंट के बारे में तो उनकी जगह सुनैना फौजदार अब से अंजली भाभी का रोले निभा रही है मेकर्स का कहना है की उनपर ये रोले काफी सूट कर रहा है और वो इस रोले के लिए परफेक्ट है।