हाल ही में शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज बने वाली सिंगर नेहा कक्कर बहुत हीजल्द लकप्रिया शो इंडियन आइडल में एक बार फिर से जज के रूप में नजर आने वाली है।कुहक ही समय पहले नेहा ने अपनी शादी का एक्सपीरिएंस फैंस के साथ शेयर किया था उनका कहना है की शादी के बाद उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गई है।
नेहा के अनुसार अब उनकी ज़िन्दगी पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई है।बताते चले की दोनों अपने हनीमून के लिए दुबई गए हुए थे और हाल ही में वह से लौटे है वही शादी के को एक महीना होने पर नेहा ने अपने लाइफ में आए बदलाव के बारे में फैंस से कहा ‘जब आपका पार्टनर अच्छा इंसान हो, सपोर्टिव और समझदार हो तो आपकी लाइफ और बेहतरीन हो जाती है।’
नेहा आगे कहती है की रोहनप्रीत अच्छे इंसान है मैं उनके साथ बहुत खुश हूं और माता रानी, वाहेगुरु से प्रार्थना है कि वह हमेशा हमें ऐसे ही खुश रखें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर दुबई में हनीमून की कुछ फोटोज शेयर भी की है बता दे की दोनों ‘नेहू द व्याह’ गाने की शूटिंग पर ही मिले थे।
अपनी पत्नी नेहा के बारे में बात करते हुए रोहनप्रीत कहते है की नेहा उन लड़कियों में से हैं जो जमीन से जुड़ी हुई हैं उन्होंने बताया “पहले मैंने उन्हें जानने की कोशिश की और फिर प्रपोज किया। मेरे लिए वो दिन बहुत खुशी का था जब नेहा ने मेरा प्रपोजल एक्सेप्ट करके हां कहा था” उनका ये भी कहना है की उन्होंने उनके गाने नेहू द व्याह’ गाने ने उनकी जिंदगी ही बदल दी।