एक्स गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ की शादी की खबरों पर हिमांश कोहली का आया रिएक्शन ।

बॉलीवुड की एक बहुत ही बड़ी और फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की चर्चा काफी समय से चल रही है ऐसा कहा जा रहा है की नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से इस 24 अक्टूबर को शादी करने वाली है जानकारी के लिए बता दे की हनप्रीत ‘इंडियाज राइज़िंग स्टार’ सीजन 2 के पहले रनर अप रह चुके है वैसे इस बात को लेकर नेहा की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है तो वहीं नेहा की दोस्त और रोहनप्रीत के मैनेजर ने साफ किया है दोनों की कोई शादी नहीं है।

वही नेहा की शादी को लेकर उनके उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और ऐक्टर हिमांशी कोहली का इस पर रिएक्शन आया है हिमांशी कहते है की “अगर नेहा शादी कर रही हैं तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वह लाइफ में आगे बढ़ रही हैं। उनकी लाइफ में कोई है और यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा” वैसे दोनों स्टार्स साल 4 साल,2014 से 2018 तक रिलेशनशिप में थे दोनों ने साथ में एक म्यूजिक एल्बम भी किया था नेहा अपने रिश्ते को लेकर इतनी सीरियस थी के उन्होंने अपने रियलिटी शो में हिमांश के लिए अपने प्यार की घोषणा की।

जिसके 2 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद नेहा ने हिमांश को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था जिसे हिमांश को बहुत बुरा लगा था हिमांश ने कहा था कि नेहा के उस पोस्ट के बाद उनकी लाइफ में सारी चीजें बिगड़ गईं और लोगो ने उन्हें विलन बना दिया था उन्होंने ये भी कहा की जब नेहा कक्कड़ नेशनल टेलीविजन पर रोने लगीं तो सभी को यकीन हो गया कि हिमांशी कोहली सही नहीं हैं।

इस पर नेहा ने कहा कि हिमांश कोहली को पूरा टाइम देती थीं, लेकिन तब भी उनकी शिकायत रहती थी कि वह उन्हें टाइम नहीं देती।वही बात करे हिमांश के करियर के बारे में तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “यारियां” से की थी जिसके बाद वो ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’, ‘जीना इसी का नाम है’ , ‘रांची डायरीज’ और ‘दिल जो ना कहे सके’ जैसे फिल्मों में नज़र आ चुके है।