दुबई के जिस होटल में हनीमून मना रही है नेहा कक्कड़, किराया जानकर हो जायेंगे सन्न

इस समय नेहा और रोहनप्रीत दुबई में अपने हनीमून माना रहे है जानकारी के लिए बता दे की वो जिस होटल एटलांटिस द पाम में रुके हुए हैं और ये होटल काफी आलीशान और खूबसूरत होने के साथ साथ उतना ही महंगा भी है और इसकी कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे।कि जिस रूम में ये कपल रुका है उसकी एक दिन की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा बताई जाती है और जिसमे नेहा और रोहनप्रीत रुके है उस रूम की कीमत 1,01,481 रुपये है।

 

वैसे होटल की कई फोटोज सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर की है।इस होटल में बीच से लेकर स्विमिंग पूल तक, सभी इंतजाम मौजूद हैं हाल ही में नेहा ने अपने होटल के रूम की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की थी उन्होंने अपनी पोस्ट में होटल की बालकनी से लेकर रेस्टोरेंट तक, सबकुछ अद्भुत दिख रहा है

 

जानकारी के लिए बता दे की नेहा और रोहनप्रीत जिस होटल में रुके है उसका सबसे सस्ते रूम की कीमत भी 25 हजार रुपये मात्र एक दिन है।वैसे इस समय नेहा और रोहनप्रीत पूरी तरह से अपने हनीमून को इंजॉय कर रहे है उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जिसमे वो रोहनप्रीत कार में बैठी है और काफी एन्जॉय कर रही है।

 

नेहा ने रोहनप्रीत से 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी की थी कोरोना कल की वजह से दोनों की शादी में सिर्फ उनके घरवाले और कुछ दोस्त ही आए थे ये भी बता दे की दोनों ने एक साथ कुछ गाने किया है और लोगो को इन दोनों की जुगलबंदी सभी को काफी पसंद आई थी जिसके बाद से ही दोनों एक साथ कई बारे देखा गया था जिसके बाद नेहा अचानक ही सोशल मीडिया पर अपने और रोहनप्रीत के बारे में बताया और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली थी।