इस समय नेहा और रोहनप्रीत दुबई में अपने हनीमून माना रहे है जानकारी के लिए बता दे की वो जिस होटल एटलांटिस द पाम में रुके हुए हैं और ये होटल काफी आलीशान और खूबसूरत होने के साथ साथ उतना ही महंगा भी है और इसकी कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे।कि जिस रूम में ये कपल रुका है उसकी एक दिन की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा बताई जाती है और जिसमे नेहा और रोहनप्रीत रुके है उस रूम की कीमत 1,01,481 रुपये है।
View this post on Instagram
वैसे होटल की कई फोटोज सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर की है।इस होटल में बीच से लेकर स्विमिंग पूल तक, सभी इंतजाम मौजूद हैं हाल ही में नेहा ने अपने होटल के रूम की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की थी उन्होंने अपनी पोस्ट में होटल की बालकनी से लेकर रेस्टोरेंट तक, सबकुछ अद्भुत दिख रहा है
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दे की नेहा और रोहनप्रीत जिस होटल में रुके है उसका सबसे सस्ते रूम की कीमत भी 25 हजार रुपये मात्र एक दिन है।वैसे इस समय नेहा और रोहनप्रीत पूरी तरह से अपने हनीमून को इंजॉय कर रहे है उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जिसमे वो रोहनप्रीत कार में बैठी है और काफी एन्जॉय कर रही है।
View this post on Instagram
नेहा ने रोहनप्रीत से 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी की थी कोरोना कल की वजह से दोनों की शादी में सिर्फ उनके घरवाले और कुछ दोस्त ही आए थे ये भी बता दे की दोनों ने एक साथ कुछ गाने किया है और लोगो को इन दोनों की जुगलबंदी सभी को काफी पसंद आई थी जिसके बाद से ही दोनों एक साथ कई बारे देखा गया था जिसके बाद नेहा अचानक ही सोशल मीडिया पर अपने और रोहनप्रीत के बारे में बताया और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली थी।
View this post on Instagram