दुबई में ओपन कार में एन्जॉय करते नजर आये नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत, हनीमून का ले रहे हैं मजा

फेमस सिंगर नेहा कक्कर इस समय अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी को बड़े अच्छे से एन्जॉय करा रही है इस समय वो दुबई में अपने पत्नी रोहनप्रीत के साथ हनीमून पर है इसके साथ ही दुबई के सड़कों पर नेहा और रोहनप्रीत खूब मजा कर रहे हैं।

हाल ही में नेहा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है जो की काफी वायरल हो रही है वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत एक ओपन कार में बैठे नजर आ रहे है।

 

जहा नेहा पिछली सीट पर बैठी है तो वही उनके पति रोहनप्रीत आगे वाली सीट पर बैठे है और दोनों काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे है फैंस को भी उनकी ये वीडियो काफी पसंद आ रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

#NehaKakkar Honeymoon Diaries ❤️❤️#nehudavyah❤️ @nehakakkar @rohanpreetsingh

A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on

फैंस नेहा की इस वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे है वैसे इसे पहले नेहा ने अपने होटल रूम का एक वीडियो शेयर की थी जिसमे उनके रूम के अंदर का नजारा देखने को मिलका था आप इस वीडियो में फूल और गुब्बारे की सजावट देख सकते है।

 

नेहा ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत से शादी की थी वैसे उनकी शादी से ज्यादा उनकी वेडिंग ड्रेस चर्चा में रही थी शादी के समय उन्होंने गॉर्जियस पिंक लहंगा पहना था और उनके पति ने उनके लुक की तारीफ की थी।बता दे की शादी के बाद नेहा ने बताया था की उनकी शादी का आउटफिट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने गिफ्ट किया था ।