मां नीतू कपूर के साथ अपने घर ‘कृष्णा राज’ का निमार्ण कार्य देखने पहुंचे रणबीर कपूर

रणबीर कपूर अपनी फिल्मो से ज्यादा अपनी प्रिवेट लाइफ की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहते है हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस में वो साइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं रणबीर के साथ उनकी मां नीतू जी को भी पैपराजी ने स्पॉट किया था।

जानकारी के लिए बता दे की णबीर कपूर और नीतू कपूर को ने अपने कृष्णा राज बंगले में जाकर कंस्ट्रक्शन का जायज़ा करने के लिए वह पर आए थे करीब एक साल से यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और इस दौरान तू कपूर किराए पर एक घर में रह रही थी।

अपने घर का कम देखने के लिए रणबीर कार में नहीं बल्कि फोल्डेबल इलेक्ट्रॉनिक बाइक पर आए थे तो वही नीतू जी अपनी कार में आई थीं वैसे साइट से बाहर आने के बाद रणबीर ने पैपराजी को पोज़ भी दिया थे।

ऋषि कपूर और नीतू कपूर कृष्णा राज बंगले में रह रहे थे और तो और 7 साल पहले रणबीर भी ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ इसी बंगले में रहते थे पर साल 2015 में रणबीर कटरीना कैफ के साथ लिव इन में शिफ्ट हो गए थे।

ये बंगला मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में हैं और इस बंगले का नाम ऋषि कपूर ने मां कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा था उनका बंगला काफी लंबे चौड़े जगह पर था।

अब पुराने बंगले को तोड़कर यहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन रही है और इसके कुछ माले नीतू और रणबीर कपूर के पास रहेंगे।