बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी के साथ में शूट करवाया है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वही प्रियंका ने पहली बार अपनी बेटी के साथ एक फोटोशूट कराया और सरोगेसी के बारें में भी बात की थी प्रियंका चोपड़ा ने बेटी के जन्म के लिए किराए की कोख लेने के आरोप पर भी चुप्पी तोड़ी उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने सरोगेसी क्यों चुना था प्रियंका चोपड़ा ने वोग मैगजीन के लिए बेटी मालती मैरी के साथ फोटोशूट कराया था।
View this post on Instagram
आपको बता दे की इस फोटोशूट में प्रियंका और मालती रेड ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं मालती के जन्म के बारें में बात करते हुआ कहा ‘जब मालती का जन्म हुआ, तो ऑपरेटिंग रूम में थी। वह मेरे हाथ से भी छोटी थी। मैंने देखा कि इंटेंसिव केयर नर्सें क्या करती हैं, वो भगवान से कम नहीं हैं। मुझे मेडिकल कॉम्प्लिकेशन हैं, तो ये जरूरी था कि अगर हम बच्चे के बारे में सोचें तो सरोगेसी से ही बच्चा करें। मैं इसके लिए खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मुझे ये मौका मिला और मैं अपनी सरोगेट की भी शुक्रगुजार हूं जिसने छह महीने तक हमारे इस अनमोल तोहफे का ख्याल रखा।”
प्रियंका ने बताया कि ‘जब लोग मेरे बारे में कुछ बात करते हैं तो मैं खुद को स्ट्रोंग बना लेती हूं। लेकिन जब लोग मेरी बेटी के बारे में बात करते हैं तो बहुत बुरा लगता है। मतलब मेरी बेटी को इन सब से दूर रखो। जब मालती का जन्म हुआ, तो ऑपरेटिंग रूम में थी। वह मेरे हाथ से भी छोटी थी। मैंने देखा कि इंटेंसिव केयर नर्सें क्या करती हैं। जब डॉक्टर उसकी नसें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उसके छोटे-छोटे हाथ पकड़े हुए थे। मैं जानती हूं कि तब मुझे कैसा महसूस हो रहा था। इसलिए वह गॉसिप का हिस्सा नहीं बनेगी। मैं अपनी जिंदगी के इस चैप्टर और बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं। यह सिर्फ मेरे बारे में ही नहीं बल्कि उसकी लाइफ भी है”
Watch | Radhika Merchant's traditional welcome in Antilia on engagement day with Anant Ambani#AnantAmbani #RadhikaMerchant #AmbaniFamily #AnantRadhikaEngagement pic.twitter.com/bgoLUFhhGh
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) January 19, 2023
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘मुझे मेडिकल कॉम्प्लिकेशन हैं। यह बहुत जरूरी स्टेप था कि अगर हम बच्चे के बारे में सोचें तो सरोगेसी से ही बच्चा करें। मैं इसके लिए खुद को बहुत खुशनसीब समझती हूं कि मुझे ये मौका मिला और मैं अपनी सरोगेट की भी शुक्रगुजार हूं जिसने छह महीने तक हमारे इस अनमोल तोहफे का ख्याल रखा। हमारी सरोगेट बहुत ही दयालु, प्यारी और काफी फनी भी थी।’बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में निक जोनस से शादी की थी।