सारा अली खान ने बताई सुशांत से ब्रेकअप की वजह, कहा- रिलेशनशिप को लेकर लॉयल नहीं थे ऐक्टर

एनसीबी की पूछताछ में रिया ने कुछ नाम लिया थे उनम से नाम था सारा अली खान का और हाल ही में एनसीबी ने उनसे भी पूछताछ की है सूत्रों के अनुसार सारा ने 4 घंटे तक चली इस  पूछताछ के दौरान इस बात की क़ुबूल किया है की वो सुशांत को डेट कर रही थी इसके साथ ही उन्होंने अपने और सुशांत के ब्रेकअप के बारे में भी बताया था।

सारा और सुशांत के एक सतहज फिल्मो की थी जिसका नाम “केदारनाथ” जो की एक हिट फिल्म थी और इस ही फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स के बीच करीब आ गई और इस बात को सारा ने एनसीबी की पूछताछ के दौरान स्वीकार किया था की वो सुशांत को डेट कर रही थी।

इसके साथ साथ ये भी कहा जा रहा है की सारा ने एनसीबी को सुशांत से ब्रेकअप की वजह भी बताई सारा का कहना था की सुशांत अपने इस रिलेशनशिप में लॉयल नहीं थे सूत्रों के अनुसार ‘सुशांत अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी पज़ेसिव थे और वह ये चाहते थे कि सारा अपने फिल्ममेकर को कन्विंस करें कि उनकी अगली फिल्म में सुशांत को ही साइन करे।’

इस पर सुशांत के दोस्त सैमुअल हाओकिप ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट से धमाका किया था वो लिखते है सुशांत और सारा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे इसके साथ ही उन्होंने इस पर एक इंटरव्यू भी दिया था जिसमे उन्होंने कहा “सारा भी दोस्त थीं। हम सब साथ में घूमते थे। मैं उन पर ब्लेम नहीं लगा रहा क्योंकि किसी ने मुझे लिखित में नहीं दिया कि मैंने किसी के प्रेशर में ब्रेकअप कर लिया। सारा और सुशांत की इक्वेशन पर सैमुअल ने बताया, मेरे टाइम पर सारा और सुशांत का ब्रेकअप हो गया। फिर रिया सुशांत की जिंदगी में आई थीं। ”

वो आगे कहते है “इसलिए मुझे हमेशा लगा कि सारा के साथ उनकी बेहतर बॉन्डिंग थी। जैसा कि मैंने अपने पोस्ट में लिखा है, दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते थे। दोनों को साथ देखकर लगता था कोई फिल्म हो। उनकी एनर्जी बहुत प्योर थी।”